प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि झोटवाड़ा में जोशी मार्ग के नजदीक स्थित पीएनबी बैंक की ब्रांच में यह वारदात हुई है। आज सवेरे करीब साढ़े नौ बजे के आसपास बैंक में कामकाज शुरू हो गया था। कैशियर नरेन्द्र कुमार अपनी सीट पर था और बैंक से संबधित काम में जुटे हुए थे। इसी दौरान दो युवक अंदर आए और कुछ देर बैठ गए। उसके बाद उन्होनें पैंट की जेब से गन निकाली और हवा में लहराना शुरू कर दिया। वहां मौजूद स्टाफ सन्न रह गया। उनमें से एक लुटेरे ने कैशियर को गन प्वाइंट पर लिया और कहा कि तिजोरी में रखा कैश निकाल कर दो। वह कैशियर से चाबी मांगने लगा। लेकिन नरेन्द्र ने विरोध किया और चाबी देने से इंकार कर दिया।
दोनों में धक्का मुक्की हुई तो इस दौरान लुटेरे ने कैशियर को गोली मार दी। नरेन्द्र वहीं खून से लथपथ हो गया और नीचे गिर गया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले दोनो लुटेरे बैंक से बाहर निकलकर भागने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान बैंक स्टाफ ने बाहर निकलकर शोर मचाया। शोर मचाने से आसपास मौजूद लोग वहां आ पहुंचे और बैंक स्टाफ के साथ मिलकर एक लुटेरे को काबू कर लिया गया। बाद में पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस को सौंप दिया गया। दूसरा लुटेरा फरार होने में कामयाब हो गया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस सर्च शुरू कर दिया गया है। पूरे शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी की जा रही है। नरेन्द्र की हालत स्थिर बनी हुई है।