scriptजयपुर में लालटेन काइट्स पर लगी रोक, पुलिस करेगी कार्रवाई, इस इलाके में आदेश होंगे प्रभावी | Ban on lantern kites in Jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर में लालटेन काइट्स पर लगी रोक, पुलिस करेगी कार्रवाई, इस इलाके में आदेश होंगे प्रभावी

नाइट में पतंगबाजी को लेकर पुलिस की ओर से बड़ा एक्शन लिया गया है।

जयपुरJan 14, 2024 / 10:36 am

Manish Chaturvedi

जयपुर में लालटेन काइट्स पर लगी रोक, पुलिस करेगी कार्रवाई, इस इलाके में आदेश होंगे प्रभावी

जयपुर में लालटेन काइट्स पर लगी रोक, पुलिस करेगी कार्रवाई, इस इलाके में आदेश होंगे प्रभावी

जयपुर। प्रदेशभर में आज मकर संक्राति का पर्व हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लोग छतों पर जमकर पतंगबाजी कर रहे है। लेकिन नाइट में पतंगबाजी को लेकर पुलिस की ओर से बड़ा एक्शन लिया गया है। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसके अनुसार जयपुर एयरपोर्ट से आठ किलोमीटर की परिधी में नाइट में पतंगबाजी पर रोक लगा दी गई है। आदेश में लालटेन काइट्स, विस्काइट्स, लेजर प्रकाश या अन्य प्रकाश सहित ऑब्जेक्ट्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

आदेश के अनुसार वायुयानों के सुरक्षित संचालन को लेकर निर्णय लिया गया है। पुलिस का मानना है कि नाइट में पतंगबाजी से वायुयानों को खतरा हो सकता है। वायुयानों के सफल संचालन में परेशानी आती है। इससे वायुयानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। जिसकी वजह से जनहानी होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में आदेश के अनुरूप कोई भी व्यक्ति नाइट में पतंगबाजी नहीं करें। अगर कोई एयरपोर्ट से आठ किलोमीटर की परिधी में पतंगबाजी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में लालटेन काइट्स पर लगी रोक, पुलिस करेगी कार्रवाई, इस इलाके में आदेश होंगे प्रभावी

ट्रेंडिंग वीडियो