scriptराजस्थान में इस विभाग का अजीब फरमान, ऑफिस में जींस-टीशर्ट पहनकर आने पर रोक, आदेश बना चर्चा का विषय | Ban on jeans and t-shirt in Rajasthan Electricity Department | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में इस विभाग का अजीब फरमान, ऑफिस में जींस-टीशर्ट पहनकर आने पर रोक, आदेश बना चर्चा का विषय

राजस्थान के बिजली कंपनियों के अधिकारी-कर्मचारी अब ऑफिस में जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

जयपुरMar 21, 2024 / 07:13 pm

Kamlesh Sharma

Ban on jeans and t-shirt in Rajasthan Electricity Department

सांकेतिक तस्वीर

जयपुर। राजस्थान के बिजली कंपनियों के अधिकारी-कर्मचारी अब ऑफिस में जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें कर्मचारियों को चेताया गया है कि कर्मचारी चप्पल में भी आते हैं तो इसे कार्यालय शिष्टाचार के खिलाफ माना जाएगा।

आदेश में लिखा है कि कार्यालय में कई कर्मचारी-अधिकारी शालीन ड्रेसअप की बजाय जींस-टीशर्ट, आरामदायक (कैजुअल) ड्रेस पहनकर आ रहे हैं। सरकारी विभाग के प्रोटोकॉल के तहत कर्मचारी जब भी ऑफिस या फील्ड में जाएं, उस दौरान फॉर्मल, साफ-सुथरे कपड़ों में नजर आना जरूरी है। सरकारी दफ्तरों में कैजुअल ड्रेस पहनकर आना प्रतिबंधित है। निगम का यह आदेश दूसरे बोर्ड, निगमों और विभागों में चर्चा का केन्द्र बना हुआ है।

 


प्रसारण निगम ने हाल ही एक और आदेश जारी किया है। इसमें ड्राइवर, चतुर्थ श्रेणी और तकनीकी कर्मचारियों को भी निर्धारित वर्दी में आने के लिए निर्देशित किया गया है।

निगम के मुख्य कार्मिक अधिकारी अमिताभ गुप्ता स्तर पर जारी पत्र में लिखा गया है कि कर्मचारियों काे वर्दी भत्ता दिया जा रहा है, इसके बावजूद वे ऑफिस समय में बिना वर्दी के आते हैं। यह विभाग के निर्देशों की अवहेलना की श्रेणी में आता है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में इस विभाग का अजीब फरमान, ऑफिस में जींस-टीशर्ट पहनकर आने पर रोक, आदेश बना चर्चा का विषय

ट्रेंडिंग वीडियो