scriptPublic Holiday : बल्ले-बल्ले, दीपावली के बाद नवम्बर में एक साथ फिर चार अवकाश, सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद | Balle Balle: Four holidays together in November, schools, colleges and government offices will remain closed from 14 to 17 November | Patrika News
जयपुर

Public Holiday : बल्ले-बल्ले, दीपावली के बाद नवम्बर में एक साथ फिर चार अवकाश, सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

November Holidays : अगले माह नवम्बर में दीपावली अवकाश की तो धूम रहेगी। साथ ही एक साथ चार अवकाश भी आ रहे हैं। इस दौरान सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

जयपुरOct 16, 2024 / 12:36 am

rajesh dixit

जयपुर। अगले माह नवम्बर में दीपावली अवकाश की तो धूम रहेगी। दीपावली त्योहार के बाद एक बार फिर एक साथ चार अवकाश भी आ रहे हैं। इस दौरान सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

अगले माह नवम्बर में 15, 16 व 17 का अवकाश रहेगा। इसमें 15 नवम्बर को गुरु नानक जयंती है, 16 को शनिवार व 17 को रविवार है। लेकिन अजमेर जिले में 14 नवम्बर को भी अवकाश रहेगा। यहां इस दिन पुष्कर मेला लगेगा। ऐसे में अजमेर जिले में एक साथ चार अवकाश मिलेंगे।
यह भी पढ़े : गजब है, लेकिन सच है…अब कर्ज लेकर सिर पर उगा रहे बाल, ईएमआई की भी सुविधा, ताकि बस शादी हो जाए…


अजमेर जिला कलक्टर ने 14 नवम्बर का स्थानीय अवकाश घोषित किया हुआ है। ऐसे में राजस्थान में अजमेर जिले में चार और बाकी अन्य जिलों में तीन-तीन अवकाश रहेंगे। एक साथ तीन व चार अवकाश मिलने से कई लोगों ने घूमने-फिरने का प्लान भी बना लिया है।

Hindi News / Jaipur / Public Holiday : बल्ले-बल्ले, दीपावली के बाद नवम्बर में एक साथ फिर चार अवकाश, सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो