scriptहवामहल विधानसभा सीट ने चौंकायाः सनातन और हिंदुत्व की बात करने वाले बालमुकुदाचार्य की धांसू एंट्री, कांग्रेस के आर आर तिवारी को इतने वोट से हराया | Bal Mukundacharya won from Hawamahal assembly seat, defeated Congress's RR Tiwari. | Patrika News
जयपुर

हवामहल विधानसभा सीट ने चौंकायाः सनातन और हिंदुत्व की बात करने वाले बालमुकुदाचार्य की धांसू एंट्री, कांग्रेस के आर आर तिवारी को इतने वोट से हराया

Jaipur election results : लेकिन उनको पहली बार के ही प्रत्यायी बाल मुकुंदाचार्य ने 600 वोट से हरा दिया। बाल मुकुंदाचार्य की इस जीत को अप्रत्याशित जीत माना जा रहा है।

जयपुरDec 03, 2023 / 02:12 pm

JAYANT SHARMA

bal_mukund_charya_photo_2023-12-03_14-09-09.jpg

bal mukund acharya

Jaipur election results : जयपुर में बड़ा फेरबदल हुआ है। जयपुर की सबसे हॉट मानी जाने वाली सीट हवामहल पर बाल मुकुंदाचार्य ने धांसू एंट्री की है। आर आर तिवारी जो किस कांग्रेस के दिग्गज नेता थे और उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन उनको पहली बार के ही प्रत्यायी बाल मुकुंदाचार्य ने 600 वोट से हरा दिया। बाल मुकुंदाचार्य की इस जीत को अप्रत्याशित जीत माना जा रहा है।

बाल मुकुंदाचार्य जयपुर के कालवाड़ रोड पर स्थित हाथोज धाम के महंत हैं। वे पहली बार ही चुनाव मैदान में उतरे थे। पिछले चुनाव में उन्होनें सीएम वसुधंरा राजे को जीत का आशिर्वाद दिया था। उसके बाद इस बार उनको पार्टी ने टिकट दिया। जिस तरह से उनके सामने आर आर तिवाड़ी को चुनाव मैदान में उतारा गया था। उस हिसाब से बाल मुकुंदाचार्य को काफी हल्का माना जा रहा था। लेकिन अब उनकी जीत ने सबसे चौंका दिया।

आर आर तिवाड़ी की सीट पर पहले महेश जोशी ने चुनाव लड़ा था। इस बार पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया था। हांलाकि महेश जोशी ने आर आर तिवाड़ी को भी कुछ खास समर्थन नहीं दिया था। जानकारों का कहना है कि सतानत और हिंदुत्व का नारा बाल मुकुंदाचार्य की जीत मेें अहम रोल निभाया है। हवामहल सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी आर आर तिवाड़ी को बेहद भारी उम्मीदवार बताया जा रहा था। माना जा रहा था कि उनकी जीत तय है। वे कांग्रेस से चालीस साल से भी ज्यादा समय से जुड़े हुए हैं और पार्टी ने कुछ महीने पहले ही उनको जयपुर जिला अध्यक्ष भी बनाया था।

Hindi News / Jaipur / हवामहल विधानसभा सीट ने चौंकायाः सनातन और हिंदुत्व की बात करने वाले बालमुकुदाचार्य की धांसू एंट्री, कांग्रेस के आर आर तिवारी को इतने वोट से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो