scriptराजस्थान में कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद करने पर भड़के अशोक गहलोत, पीएम मोदी को लिखा पत्र | Ashok Gehlot wrote a letter to PM Modi to stop the schemes of Congress government in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद करने पर भड़के अशोक गहलोत, पीएम मोदी को लिखा पत्र

Rajasthan News: गहलोत ने बीजेपी सरकार पर कांग्रेस राज की योजनाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया है। साथ ही केंद्र सरकार पर जनता से वादा खिलाफी का आरोप लगाया।

जयपुरNov 02, 2024 / 02:35 pm

Anil Prajapat

Ashok Gehlot
जयपुर। राजस्थान में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से अब तक भजनलाल सरकार ने गहलोत राज की कई योजनाओं को बंद कर दिया है और कई योजनाएं के नाम बदल दिए है। बीजेपी सरकार के इन फैसलों से पूर्व सीएम अशोक गहलोत काफी नाराज है। गहलोत ने बीजेपी सरकार पर कांग्रेस राज की योजनाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया है। साथ ही केंद्र सरकार पर जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। इसके लिए गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए एक्स पर लिखा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए समावेशी दृष्टिकोण के अपने वादों को पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन, बीजेपी सरकार ने उनकी कई कल्याणकारी योजनाओं बंद कर दिया या कमजोर कर दिया। ऐसे में जनता में तीखी प्रतिक्रिया हो रही है।

गहलोत ने ओपीएस का भी किया जिक्र

उन्होंने आगे लिखा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने पूरे देश के सामने एक मिसाल कायम की, जिसका लाभ जनता को मिला। राजस्थान में हमारी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कई ऐसी अनूठी योजनाएं बनाईं, जिनका आपको अध्ययन करना चाहिए और पूरे देश में लागू करना चाहिए। ओपीएस एक ऐसी योजना है, जिसने राज्य में कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा दिया है।

कांग्रेस सरकार दे रही थी 25 लाख का कैशलेस बीमा

आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को ही मात्र 5 लाख रुपए का निशुल्क बीमा दिया जा रहा है। जबकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा समस्त जनता के लिए 25 लाख रुपए का कैशलेस बीमा लागू किया गया था। राजस्थान में भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार की सभी योजनाओं को बंद कर दिया या कमजोर कर दिया, जिससे जनता में तीव्र प्रतिक्रिया हो रही है।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस राज में बनाए गए राजस्थान के इन नए जिलों का ऐसा हाल… भटक रहे ‘लोग’, जानिए वजह

पीएम मोदी को दी ये सलाह

उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि आपको राजस्थान के लोगों के बीच एक अध्ययन कराना चाहिए, ताकि पता चल सके कि हमारे घोषणा-पत्र के अनुसार लागू की गई कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने के कारण लोगों में कितनी नाराजगी है। प्रधानमंत्री द्वारा ऐसा बयान देना बहुत दुखद है, जिनकी सरकार 2014 और 2019 में जनता से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद करने पर भड़के अशोक गहलोत, पीएम मोदी को लिखा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो