Rajasthan Politics : लोकसभा चुनाव से ऐन पहले आखिर फिर क्यों उलझने लगे गहलोत-पायलट समर्थक?
Lok Sabha Election 2024 in Rajasthan : राजस्थान की वर्तमान सियासत के दो चर्चित चेहरे पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एक बार फिर चर्चाओं में हैं। दोनों के समर्थकों के बीच ‘पोस्टर वॉर’ में उलझने की खबरें मिल रही हैं।
दोनों नेता हैं स्टार प्रचारक[typography_font:14pt;” >
पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट दोनों ही कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक हैं। ये दोनों नेता बतौर प्रचारक ना सिर्फ राजस्थान में, बल्कि अन्य राज्यों में भी जाकर पार्टी पक्ष में माहौल बनाने और अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में वोट अपील करते हैं। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कल बुधवार को ही जारी स्टार प्रचारकों की सूची में भी गहलोत-पायलट का नाम शामिल है। Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics : लोकसभा चुनाव से ऐन पहले आखिर फिर क्यों उलझने लगे गहलोत-पायलट समर्थक?