ये सारी कसरत इसलिए भी की जा रही है कि पहली बार चारदीवारी की हवामहल, किशनपोल और आदर्श नगर सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है। यह पहली बार है जब चारदीवारी पर कांग्रेस का कब्जा हुआ है। ऐसे में तीनों विधानसभा के विधायकों ने चारदीवारी के हैरिटेज को बचाने की सरकार से गुहार लगाई थी। यही वजह है सरकार चारदीवार को लेकर सक्रिय हो गई है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मंत्री बनने के बाद चारदीवारी का कई बार दौरा भी किया। स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कामों का जायजा लेने के साथ ही धारीवाल ने मेट्रो का काम भी समय पर पूरा करने के निर्देश दिए थे। यही नहीं चारदीवारी में निर्माण को लेकर रोक लगाने को लेकर भी तीनों विधायकों ने सहमति दी थी।
—चारदीवारी के मुख्य बाजारों में निर्माण पर लगेगी रोक
—चारीदीवारी की हवेलियों का संरक्षण किया जाएगा
—चारदीवारी के पर्यटन स्थलों का होगा विकास
—सड़कों का होगा विकास, बदलेगा शहर का स्वरूप
—स्मार्ट सिटी के कामों में हैरिटेज को किया जाएगा शामिल