scriptबादल छंटते ही रात में पारे की उलटी चाल, जानें कौनसा जिला रहा सबसे सर्द, आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल… | Patrika News
जयपुर

बादल छंटते ही रात में पारे की उलटी चाल, जानें कौनसा जिला रहा सबसे सर्द, आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल…

सिरोही मैदानी इलाकों में बीती रात सबसे सर्द रहा तो माउंटआबू में रात में पारा लुढ़कने से पयर्टकों की भीड़ हिल स्टेशन पर अब बढ़ने लगी है

जयपुरOct 24, 2024 / 10:20 am

anand yadav

Weather Update
जयपुर। प्रदेश में बादलों की आवाजाही थमते ही अब गुलाबी सर्दी की रंगत दिखाई देने लगी है। बीती रात राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान में दो तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई। 15 जिलों में आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने आगामी सप्ताहभर प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने और पारे में गिरावट होने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें

कार्तिक मास में गुलाबी सर्दी का आभास…धूप की तपिश कर रही बेचैन…जानें कौनसे संभाग में कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज

बीती रात कई जिलों में पारा लुढ़कने से कार्तिक मास में अब गुलाबी सर्दी की रंगत लोगों को महसूस होने लगी है। बीती रात मैदानी इलाकों में सिरोही जिला 15 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। जबकि पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंटआबू में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चूरू 17.8, जालोर 18, संगरिया 18.5, पिलानी 18, सीकर 17, फतेहपुर 15.7 और करौली में न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने पर अब गुलाबी सर्दी जोर पकड़ने लगी है। प्रदेश में आज 15 जिलों में रात में पारा 20 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले: बाजारों में खरीदारों की खासी भीड़, दुकानों की बिक्री दुगनी, धनतेरस से पहले ही धन वर्षा शुरु

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में दिन में फिलहाल मौसम का मिजाज गर्म बना रहा है। फलोदी 38.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, अंता-बारां और कोटा जिले में भी दिन में गर्मी के तेवर तीखे बने रहे हैं। हालांकि आगामी सप्ताहभर मौसम शुष्क रहने की संभावना है वहीं रात के तापमान में आंशिक गिरावट होने के भी संकेत हैं।
यह भी पढ़ें

मरते रामगढ़ बांध को फिर मिलेगी संजीवनी… जाने सरकार ने क्या बनाया प्लान…

जयपुर शहर में बीते 24 घंटे में बादलों की रही आवाजाही के कारण धूप की तपिश से लोगों को राहत मिली वहीं रात के तापमान में भी अब गिरावट शुरू होने पर सुबह शाम में हल्की ठंडक लोगों को महसूस होने लगी है। शहर में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शहर में आज छितराए बादल छाए रहने व दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

Hindi News / Jaipur / बादल छंटते ही रात में पारे की उलटी चाल, जानें कौनसा जिला रहा सबसे सर्द, आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल…

ट्रेंडिंग वीडियो