लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारे
जब अरविंद केजरीवाल दर्शन करके बाहर निकले, तो वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। अचानक हुई इस घटना से मौके का माहौल एकाएक गरमा गया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि नारे लगाने वाले भाजपा के समर्थक थे या स्थानीय लोग। इधर केजरीवाल ने इन नारों को नज़र अंदाज़ किया और किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया दिए बिना वहां से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। ये कोई पहली बार नहीं है जब केजरीवाल के सामने मोदी समर्थित नारे लगे हों।
मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रतिक्रिया
मंदिर प्रशासन ने इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सालासर बालाजी धाम पर हमेशा श्रद्धालुओं की भीड़ होती है, और ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी राजनेता के दर्शन के दौरान राजनीतिक नारेबाजी सुनाई दी।