हिंदू सेवा मंच के तत्वावधान में 17 मार्च को हनुमान मंदिर, महावीर नगर प्रथम गोपालपुरा में फागोत्सव दोपहर 3 बजे से आयोजित किया जाएगा। दिनेश अग्रवाल ने बताया कि फाग महोत्सव के पोस्टर का विमोचन मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने किया। फाग की तैयारी के लिए मंदिर में साधारण सभा हुई, जिसमें मंच पदाधिकारियों एवं सदस्यों को कार्यों की जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस अवसर पर मंजू शर्मा, राजकुलदीप सिंह, पं. एसके भट्ट, प्रकाश मेड़तवाल, दिनेश कुमावत, अखिलेश सिंह, परितोष शर्मा, जयप्रकाश खण्डेलवाल, संत कुमार शर्मा, डॉ. संजीव सिंघल, पंडित ताराचंद शर्मा, नीतू गेदर, सुशीला सारस्वत एवं नवीन गोदिका उपस्थित रहे।