वैश्विक उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी 87 फीसदी से ज्यादा श्रीराम ऑयल एंड केमिकल इंडस्ट्रीज के द्वारका प्रसाद मूंदड़ा का कहना है कि अरंडी तेल के वैश्विक उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी 87 फीसदी से ज्यादा है। अरंडी तेल का निर्यात यूरोप, चीन, नीदरलैंड एवं जर्मनी आदि देशों में किया जाता है। व्यापारियों के अनुसार देश से प्रति माह 45 से 50 हजार टन अरंडी तेल का निर्यात किया जाता है। अरंडी की फसल का आकलन करने एवं निर्यात संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए 24 एवं 25 फरवरी को ग्लोबल कैस्टर कॉन्फ्रैन्स का आयोजन किया जा रहा है। दी सॉल्वेंट एक्सटैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय संगोष्ठी की थीम कैस्टर सस्टेनेबिलिटी- ए वे फॉरवार्ड पर आधारित है। कॉन्फ्रैन्स में अरंडी पैदा करने वाले किसान, अरंडी तेल के निर्माता, आयातक एवं निर्यातक, सर्विस प्रोवाइडर, कैस्टर ऑयल यूजर्स जैसे पेंट, लुब्रिकैंट निर्माता आदि हिस्सा लेंगे।