scriptCET Answer Key: सीईटी सीनियर सैकण्डरी परीक्षा की “आंसर की” जारी, नौ दिसम्बर तक मांगी आपत्तियां | Answer key of CET Senior Secondary Examination released, objections sought till 9th December | Patrika News
जयपुर

CET Answer Key: सीईटी सीनियर सैकण्डरी परीक्षा की “आंसर की” जारी, नौ दिसम्बर तक मांगी आपत्तियां

CET Senior Secondary Exam Answer Key Released: बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क सौ रुपए निर्धारित किया गया है। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी।

जयपुरDec 05, 2024 / 09:53 pm

rajesh dixit

Rajasthan CET Answer Key 2024
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सीनियर सैकण्डरी स्तर की “आंसर की” जारी कर दी है। इस “आंसर की” पर आपत्तियां सात दिसम्बर से नौ दिसम्बर तक मांगी गई हैं।
बोर्ड के सचिव बी.सी.बधाल ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर सीनियर सैकण्डरी स्तर की सीईटी परीक्षा का आयोजन 22 से 24 अक्टूबर तक किया गया था। इस परीक्षा की प्रारम्भिक उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। यह उत्तर कुंजी बोर्ड की बेवसाइट पर उपलब्ध है।
बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क सौ रुपए निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी बोर्ड की बेवसाइट पर जाकर उपलब्ध ऑनलाइन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकता है। प्रति प्रश्न आपत्ति का शुल्क सौ रुपए रहेगा। ये आपत्तियां केवल नौ दिसम्बर की रात्रि 11.59 बजे तक रहेगा। इसके बाद आपत्ति का लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी।

Hindi News / Jaipur / CET Answer Key: सीईटी सीनियर सैकण्डरी परीक्षा की “आंसर की” जारी, नौ दिसम्बर तक मांगी आपत्तियां

ट्रेंडिंग वीडियो