scriptकंकण सूर्यग्रहण आज, भारत में नहीं दिखाई देने से सूतक काल नहीं होगा मान्य | Annular solar eclipse today, Sutak period will not be valid as it will not be visible in India | Patrika News
जयपुर

कंकण सूर्यग्रहण आज, भारत में नहीं दिखाई देने से सूतक काल नहीं होगा मान्य

सामूहिक श्राद्ध तर्पण अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से सर्व दिवंगत परिजनों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण किया जाएगा। ब्रह्मपुरी व वाटिका स्थित शक्तिपीठ तथा राधा कृष्ण शिव मंदिर सहित अन्य जगहों पर नि: शुल्क सामूहिक श्राद्ध तर्पण और हवन होगा।

जयपुरOct 02, 2024 / 02:00 pm

rajesh dixit

जयपुर. वर्ष की प्रमुख अमावस्या में से एक आश्विन मास की अमावस्या (सर्वपितृ अमावस्या) बुधवार है। ज्योतिषविदों के मुताबिक पितृपक्ष में दान पुण्य के साथ ही पित्तृों के निमित्त तर्पण, श्राद्ध व पिंडदान का यह अंतिम मौका होगा। लोग गलता सहित अन्य तीर्थ स्थलों पर आस्था की डुबकी लगाएंगे। वहीं, बुधवार को कंकण सूर्यग्रहण भी रहेगा। हालांकि, भारत में नहीं दिखने के कारण इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा।
ज्योतिषाचार्य पं.पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि जिन पूर्वजों की मृत्यु की तिथि ज्ञात नहीं हैं अथवा किसी कारणवश पितृपक्ष में नियत तिथि पर श्राद्ध नहीं कर पाए हैं, तो ऐसी स्थिति में इस दिन ज्ञात-अज्ञात पितृों के निमित्त श्राद्ध और तर्पण किया जा सकता है। सर्वपितृ अमावस्या पर देव पितृ कार्य और दान पुण्य सामान्य अमावस्या के अपेक्षा दस गुना अधिक फलदायी होगा।

Hindi News / Jaipur / कंकण सूर्यग्रहण आज, भारत में नहीं दिखाई देने से सूतक काल नहीं होगा मान्य

ट्रेंडिंग वीडियो