उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राज्य में अपने खिसकते जनाधार व जन आक्रोश से घबराए मुखिया अशोक गहलोत ने युवराज राहुल गांधी के सामने 1 अप्रेल से 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा का झुनझुना तो बजा डाला, लेकिन घोषणावीर की यह घोषणा भी युवाओं को रोजगार व 10 दिन में किसान कर्जमाफी जैसी झूठी साबित होगी।
जयपुर•Dec 19, 2022 / 07:12 pm•
Umesh Sharma
झुंझुना साबित होगी 500 रुपए में गैस सिलेंडर की घोषणा-राजेन्द्र राठौड़
Hindi News / Jaipur / झुंझुना साबित होगी 500 रुपए में गैस सिलेंडर की घोषणा-राजेन्द्र राठौड़