scriptझुंझुना साबित होगी 500 रुपए में गैस सिलेंडर की घोषणा-राजेन्द्र राठौड़ | Announcement of gas cylinder for 500 rupees will prove to be tingling | Patrika News
जयपुर

झुंझुना साबित होगी 500 रुपए में गैस सिलेंडर की घोषणा-राजेन्द्र राठौड़

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राज्य में अपने खिसकते जनाधार व जन आक्रोश से घबराए मुखिया अशोक गहलोत ने युवराज राहुल गांधी के सामने 1 अप्रेल से 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा का झुनझुना तो बजा डाला, लेकिन घोषणावीर की यह घोषणा भी युवाओं को रोजगार व 10 दिन में किसान कर्जमाफी जैसी झूठी साबित होगी।

जयपुरDec 19, 2022 / 07:12 pm

Umesh Sharma

झुंझुना साबित होगी 500 रुपए में गैस सिलेंडर की घोषणा-राजेन्द्र राठौड़

झुंझुना साबित होगी 500 रुपए में गैस सिलेंडर की घोषणा-राजेन्द्र राठौड़

जयपुर। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राज्य में अपने खिसकते जनाधार व जन आक्रोश से घबराए मुखिया अशोक गहलोत ने युवराज राहुल गांधी के सामने 1 अप्रेल से 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा का झुनझुना तो बजा डाला, लेकिन घोषणावीर की यह घोषणा भी युवाओं को रोजगार व 10 दिन में किसान कर्जमाफी जैसी झूठी साबित होगी। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने अपने नीतिगत दस्तावेज जन घोषणा पत्र के पेज 38 के बिन्दु 49 में महंगाई नियंत्रण के लिए आवश्यक एवं प्रभावी कदम उठाने की घोषणा की थी।
https://youtu.be/HceVq8cjN5g
मुखिया जी अब तक 4 बजट पेश कर चुके हैं, ऐसी क्या मजबूरी रही है कि 4 वर्ष बाद चुनावी साल नजदीक आते ही अब जाकर गरीबों की चिंता सताई ? राठौड़ ने कहा कि अगर मुखिया अशोक गहलोत को सच में गरीब माताओं-बहनों की चिंता थी तो जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने मई, 2022 में PM उज्ज्वला योजना के करीब 9 करोड़ लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर 200 रुपए सब्सिडी देने का निर्णय लिया था, तब 500 रुपए में सिलेंडर देने का ऐलान क्यों नहीं किया ?
https://twitter.com/ashokgehlot51?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Jaipur / झुंझुना साबित होगी 500 रुपए में गैस सिलेंडर की घोषणा-राजेन्द्र राठौड़

ट्रेंडिंग वीडियो