Anju Rafael-Nasrullah Love Story: पाकिस्तान से भारत के सचिन से मिलने आई सीमा हैदर का मामला अभी चर्चा में ही था कि राजस्थान के भिवाड़ी निवासी महिला का पाकिस्तान पहुंचने का मामला सामने आया है।
जयपुर•Jul 24, 2023 / 12:38 pm•
Akshita Deora
जयपुर। Anju Rafael-Nasrullah Love Story: पाकिस्तान से भारत के सचिन से मिलने आई सीमा हैदर का मामला अभी चर्चा में ही था कि राजस्थान के भिवाड़ी निवासी महिला का पाकिस्तान पहुंचने का मामला सामने आया है। 35 वर्षीय अंजू रफाइल 2 बच्चों की मां है जो अपने पति को छोड़कर प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई। पाकिस्तान अथॉरिटी ने इस बारे में भारतीय उच्चाधिकारियों को तलब किया, तब मामले का खुलासा हुआ।
कौन है अंजू
एमपी के ग्वालियर की अंजू राजस्थान के भिवाड़ी में रहती है। जिसकी फेसबुक के जरिए पाकिस्तान निवासी नसरुल्ला नाम के युवक से दोस्ती हुई और फिर दोनों को प्यार हो गया। 20 जुलाई को 29 साल के प्रेमी से मिलने के लिए अंजू ने जयपुर जाने के बहाना देकर, पकिस्तान पहुंच गई। 35 वर्षीय अंजू रफाइल की शादी 2007 में अरविंद रफाइल से हुई थी।
Hindi News / Jaipur / Anju Rafael-Nasrullah Love Story: जानिए कौन है 35 साल की अंजू, जिसने पाकिस्तानी युवक के प्यार में छोड़ा परिवार