जयपुर

मां के निकाह से दुखी अंजू की बेटी, कहा: नहीं चाहती कभी पाकिस्तान से लौटे, नहीं देखना चेहरा

अंजू रफाइल के धोखे से खफा पति और बच्चे, पति अरविन्द ने कहा: धोखेबाज महिला को नहीं करेंगे बर्दाश्त, गुमराह कर हमारी जिंदगी की बर्बाद

जयपुरJul 25, 2023 / 07:29 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर। भारत से पाकिस्तान गई अंजू रफाइल (35) ने आखिरकार प्रेमी नसरूल्लाह से मंगलवार को शादी कर ली। सोशल मीडिया पर अंजू ने ईसाई से इस्लाम धर्म अपनाकर निकाह करने के वीडियो भी जारी किए है। नाम भी बदलकर फातिमा कर लिया है। शादी के बाद एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें दोनों हाथ में हाथ डालकर घूमते दिख रहे हैं। फोटो शूट कराते दिख रहे हैं।
वहीं अंजू के इस तरह घरवालों को छोड़कर जाने से उसके पति, बच्चे व अन्य परिजन बेहद गुस्से में है। अंजू के पति अरविंद ने बताया कि उसे मीडिया के जरिए ही पता चला है कि उसी पत्नी ने धर्म परिवर्तन कर निकाह कर लिया है। उसने अपना नाम भी फातिमा कर लिया है। उसकी पत्नी ने सोची समझी साजिश के तहत उसके साथ धोखा किया है। 14 साल की बेटी और 6 साल के बेटे को छोडकर एक मां चली गई। ऐसी औरत का विश्वास नहीं किया जा सकता।
उसने वहां जाते हुए भी कई तरह के मनगढंत वीडियो जारी किए। सभी को गुमराह करती रही। कभी कहने लगी कि मैं यहां घूमने आई हूं, कभी कहती कि मैं अपने परिवार के पास वापस जाऊंगी। लेकिन उसने हमें मूर्ख बनाया। मैंने अपनी पत्नी को हमेशा सम्मान दिया। कभी उस पर शक नहीं किया। मैं जल्द ही परिजनों की सलाह लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई करूंगा। उसने मेरा और दो बच्चों का जीवन बर्बाद किया है। बिना तलाक के शादी नहीं की जा सकती।

बच्चों पर पड़ा विपरीत असर
इस मामले में अरविंद ने बताया कि मां के दूर होने से दोनों बच्चों पर विपरीत असर पड़ा है। बेटा छोटा है वह सिर्फ मां की याद कर रहा है लेकिन बेटी समझदार है। वह मां के इस कृत्य से काफी दुखी और विचलित है। उसके मन में मां के प्रति काफी गुस्सा भरा हुआ है। वह नहीं चाहती कि पाकिस्तान से लौटने पर वह मां का चेहरा भी देखे। पत्नी हमें दंड देती रही। उसे कोई माफ नहीं करेंगे।
अंजू का प्री वैडिंग फोटोशूट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Hindi News / Jaipur / मां के निकाह से दुखी अंजू की बेटी, कहा: नहीं चाहती कभी पाकिस्तान से लौटे, नहीं देखना चेहरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.