अंजू बनी फातिमा
पाकिस्तानी चैनल जिओ टीवी की रिपोर्ट के अनुसार प्यार के लिए सीमा पार करने वाली भारतीय महिला अंजू ने हिंदू धर्म से इस्लाम धर्म अपनाने के बाद खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर में अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से एक स्थानीय अदालत में निकाह की रस्म पूरी कर ली। मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती ने अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की पुष्टि की है। महमूद सत्ती के अनुसार 35 वर्षीय महिला अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद फातिमा नाम रखा है। उन्होंने कहा कि निकाह के बाद अंजू को पुलिस सुरक्षा के बीच अदालत से घर भेजा गया।
शादी के बाद अंजू ने कहा, मैं बहुत खुश हूं
अंजू और नसरुल्लाह ने धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से निकाहनामा पर हस्ताक्षर किए हैं। अंजू ने कोर्ट को बताया कि वह अपनी मर्जी से पाकिस्तान आई है और यहां बहुत खुश है। मेरे पास कम समय है, मुझे फिर यहां आना चाहिए। अपर दीर जिले के पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मुश्ताक खान के अनुसार, अंजू ने कानूनी रूप से पाकिस्तान की यात्रा की थी और उसके पास एक महीने तक यहां रहने के लिए वैध वीजा है। अंजू 21 अगस्त तक पाकिस्तान में रह सकती हैं, लेकिन अगर वह पाकिस्तान में और रहना चाहती है तो उसे गृह मंत्रालय से अनुरोध करना होगा। जियो ने अपनी रिपोर्ट में अंजू को तलाकशुदा भी बताया है।
मां के निकाह से दुखी अंजू की बेटी, कहा: नहीं चाहती कभी पाकिस्तान से लौटे, नहीं देखना चेहरा
‘पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना होना है’
एक ओर जहां पाक मीडिया ने अंजू और उसके प्रेमी नसरुल्लाह की शादी की खबर पर मुहर लगाई है वहीं दूसरी ओर अंजू का कहना है कि निकाह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। इस्लाम कबूल करना और निकाह करना मेरे लिए इतना आसान नहीं है। अंजू ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि बुधवार 26 जुलाई को उसे पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना होना है और 27 जुलाई तक भारत पहुंच जाऊंगी और अपने बच्चों से मिलूंगी।
अंजू ने धर्म बदलकर नसरुल्लाह से किया निकाह, बनी फातिमा
एक अन्य अधिकारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर कहा कि अंजू ने भारत में इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया था और उसी आधार पर उन्हें नसरुल्ला से शादी करने के लिए पाकिस्तान आने का वीजा मिला था। इससे पहले अंजू का एक वीडियो बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पाक में रुकने की कोई योजना नहीं है, क्योंकि वह जिस तरह से पाकिस्तान आई हैं, उसी तरह एक-दो दिन में चली जाएंगी।