scriptजयपुर में जानवरों का खुला अस्पताल, होगा टीकाकरण व ये इलाज | Animal hospital opened in Jaipur, vaccination and treatment will be done | Patrika News
जयपुर

जयपुर में जानवरों का खुला अस्पताल, होगा टीकाकरण व ये इलाज

राजधानी में एडवांस पेट मेडिकल सुविधा शुरू हो गई है।

जयपुरDec 02, 2024 / 10:22 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजधानी में एडवांस पेट मेडिकल सुविधा शुरू हो गई है। डीसीसी एनिमल हॉस्पिटल में पेट मेडिकल सुविधा मिलेगी। यहां पर जानवरों का टीकाकरण भी होगा। जिसे वर्ल्ड जापानी मानकों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हॉस्पिटल के प्रमुख पशु चिकित्सक और निदेशक डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि शहर में पालतू जानवरों के मालिकों की आबादी बढ़ रही है। लेकिन उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाओं और शैक्षिक संसाधनों की महत्वपूर्ण कमी है। उन्होंने कहा कि हमने बाजार में गहन शोध किया है और पाया है कि बेहतर निवारक देखभाल, स्वच्छता और पालतू स्वास्थ्य सेवा के बारे में अधिक जानकारी की आवश्यकता है। महारानी फार्म में पालतु जानवरों का इलाज होगा।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में जानवरों का खुला अस्पताल, होगा टीकाकरण व ये इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो