जयपुर

‘यूक्रेन-रूस जंग के कारण आएगा निवेश’ राइजिंग राजस्थान को लेकर इन्वेस्टर अमित लाठ ने कही बड़ी बात

Rising Rajasthan Investment Summit 2024: अमित लाठ ने जयपुर पहुंचने पर पत्रिका से बातचीत में कहा कि यूक्रेन और रूस में युद्ध के कारण वहां महंगाई बढ़ रही है। इसकी वजह कामगार भी महंगे मिल रहे हैं।

जयपुरDec 09, 2024 / 09:15 am

Anil Prajapat

जयपुर। समृद्धि के आसमान में तेजी से उड़ान भर रहे म्हारे राजस्थान की अर्थव्यवस्था में एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है। राजधानी जयपुर में आज पीएम मोदी राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आगाज करेंगे। प्रदेश के समग्र विकास में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। प्रवासी भारतीय सम्मान से पुरस्कृत इंडो-पोलिस चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष अमित लाठ को उम्मीद है कि राइजिंग राजस्थान से पोलैण्ड और आसपास के देशों से राजस्थान में निवेश बढ़ेगा।
अमित लाठ ने जयपुर पहुंचने पर पत्रिका से बातचीत में कहा कि यूक्रेन और रूस में युद्ध के कारण वहां महंगाई बढ़ रही है। इसकी वजह कामगार भी महंगे मिल रहे हैं, जबकि राजस्थान में ऊर्जा की पर्याप्त उपलब्धता है और कामगार भी आसानी से उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने पोलैण्ड और आसपास के देशों में ट्रेड एम्बेसेडर भेजे। यूके-जर्मनी सहित यूरोप के देशों से ट्रेड और इन्वेस्टमेंट को लाने पर फोकस किया जाए। राजस्थान में कई अधिकारी ऐसे हैं, जो बहुभाषी हैं उनका लाभ लिया जाएं।

यह भी पढ़ें

झुंझुनूं में तैयार होंगे पायलट, बारां में लगेगी लहसुन यूनिट, जानें आपके जिले में कितना आएगा निवेश?

यह भी पढ़ें

जयपुर में आज से 3 दिन के लिए बदल गई ट्रैफिक व्यवस्था, इन मार्गों पर जाने से बचें

#RisingRajasthanSummit में अब तक

तलाश रहे थे एक बाघ, मिले दो, दोनों जंगल में हुए गुम

Rising Rajasthan Summit : फॉरेन ट्रेड के लिए जयपुर में OYO बनाएगा बैक ऑफिस, जानें CEO रितेश अग्रवाल का क्या है राजस्थान कनेक्शन

40 साल में पहली बार फूटी भीमगढ़ की बांयी तट मुख्य नहर

Rising Rajasthan Summit : दिल्ली-जयपुर के बीच चलेगी फ्लैश चार्जिंग ई-बस : नितिन गडकरी

राजस्थान में 20 हजार नई MSME यूनिट शुरू होने की उम्मीद, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे जयपुर, समिट का समापन आज

राइजिंग राजस्थान में छाया उदयपुर का स्टार्टअप, पीएम मोदी ने भी सराहा

Rising Rajasthan Summit: राजस्थान में दिखेंगी अमरीका जैसी सड़कें, इन्वेस्टमेंट समिट में गडकरी का दावा

Rising Rajasthan: सऊदी अरब ने खनन और पेट्रोलियम सेक्टर में दिखाई रुचि, अधिकारियों के साथ की संभावनाओं पर चर्चा

शिवराज सिंह चौहान का बड़ा एलान, राजस्थान के गांवों में करीब 3 लाख 41 हज़ार घर बनाएगी केंद्र

लालच में न आएं, साइबर फ्रॉड से सावधान रहें

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / ‘यूक्रेन-रूस जंग के कारण आएगा निवेश’ राइजिंग राजस्थान को लेकर इन्वेस्टर अमित लाठ ने कही बड़ी बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.