नंदलाल ने बताया कि फतेहपुर थाना पुलिस ने उस के खिलाफ दर्ज केस की सही जांच नहीं की, नहीं तो उसे जेल नहीं जाना पड़ता। अब वह उन जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई चाहता है जिसने झूठे केस की जांच सही नहीं की थी। नंदलाल ने विधायकपुरी थाना पुलिस को कई सबूत दिखाए, बताया कि वह बेगुनाह है। नंदलाल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखना चाहते है। बाद में पुलिस ने दो घंटे की समझाइश और अधिकारियों से मिलवाने के आश्वासन के बाद उसे 1 बजकर 10 मिनट पर नीचे उतार लिया। पुलिस ने नंदलाल को नीचे उतारने के बाद सीएमआर में अधिकारियों से मिलवाया।