जिला कलेक्टर, जयपुर जोगाराम एवं विजय पाल सिंह आयुक्त नगर निगम जयपुर ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के रसोईघर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 ( coronavirus ) के कारण जारी लोक डाउन में खाद्य सामग्री (कच्चा माल) वितरण का शुभारम्भ किया।
इन खाद्य सामग्री को पैक करने में जयपुर खुले बंदीगृह के बंदीयों ने हाथ बंटाया और संस्था ने इस कार्य के लिए राजस्थान पुलिस को आभार व्यक्त किया। विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने भी इन सामग्री को पैक करने में सहयोग दिया। अक्षय पात्र द्वारा अब तैयार भोजन के साथ साथ जहां तैयार भोजन नहीं पहुंच पा रहा है या जो परिवार पका कर खाने में सक्षम है उनको ड्राई राशन का किट पंहुचाया जाएगा, जिसमें आटा, तेल, नमक, दाल, चावल, मिर्ची पाउडर, जीरा, हल्दी, सब्जी के मसाले, आलू इत्यादि कच्चे माल के पैकेट बनाकर उन लोगों को उपलब्ध करवाएगी ताकि वह लोग बाहर नहीं आएंगे एवं Social Distancing का अच्छे से पालन करेंगे। जिससे सरकार का उद्देश्य भी पूरा होगा। संस्था की ओर से उपाध्यक्ष सुव्यक्ता नरसिम्हा दास, सचिव राधा प्रिय दास एवं अक्षर निताई दास उपस्थित थे।