scriptAjmer Sharif Dargah Dispute : भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल की कांग्रेस को बड़ी सलाह, मुस्लिम लीग रख ले अपना नाम | Ajmer Sharif Dargah Dispute BJP MP Damodar Agarwal Big Advice to Congress Change Your Name to Muslim League | Patrika News
जयपुर

Ajmer Sharif Dargah Dispute : भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल की कांग्रेस को बड़ी सलाह, मुस्लिम लीग रख ले अपना नाम

Ajmer Sharif Dargah Dispute : अजमेर शरीफ दरगाह विवाद बड़ा रुप लेता जा रहा है। कांग्रेस के रुख से नाराज होकर भाजपा सांसद एवं प्रदेश महासचिव दामोदर अग्रवाल ने कांग्रेस को दी बड़ी सलाह।

जयपुरNov 30, 2024 / 03:22 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Ajmer Sharif Dargah Dispute BJP MP Damodar Agarwal Big Advice to Congress Change Your Name to Muslim League
Ajmer Sharif Dargah Dispute : अजमेर शरीफ दरगाह विवाद पर अजमेर में कोर्ट याचिका को स्वीकार कर लिया है। इसके बाद तो राजस्थान ही नहीं पूरे देश से इस विवाद पर रोज नए-नए डायलॉग आ रहे हैं। कांग्रेस के साथ कई मुस्लिम नेता भी भाजपा पर निशाना साध रही है। जिससे माहौल गरम हो गया है। अजमेर शरीफ दरगाह विवाद और कांग्रेस को लेकर भाजपा सांसद एवं प्रदेश महासचिव दामोदर अग्रवाल ने कहा, ये एक ऐतिहासिक तथ्य है कि कुछ मुगल शासकों ने हिन्दुस्तान के तमाम मंदिरों को तोड़ा है। तथ्य सब को मालूम हैं कि कई मुस्लिम धर्मस्थानों के मलबे में हिंदू चिन्ह है और हिन्दू मंदिरों के सुबूत हैं।

मैं वर्ष 1984 की बात याद दिला रहा हूं…

दामोदर अग्रवाल ने आगे कहा कि मैं वर्ष 1984 की बात याद दिला रहा हूं, जब हिन्दू समाज की सर्वपंचायत ने कहा था कि हमें सिर्फ तीन स्थान दे दो, काशी विश्वनाथ, कृष्ण जन्मस्थान और रामजी का जन्म स्थान। तो हम बाकी के स्थानों पर अपना दावा वापस ले सकते हैं। ऐसा कुछ धर्माचार्यों में सन 1984 में कहा था।
यह भी पढ़ें

4 दिसंबर को राजस्थान सरकार एक साथ लॉन्च करेगी पॉलिसियां

अपने आप को मुस्लिम समाज का प्रवक्ता मानती है कांग्रेस

दामोदर अग्रवाल ने कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों को तो झुठलाया नहीं जा सकता है। पर सब स्थानों पर इस प्रकार की बात खड़ी करना कहां तक उचित है। इस पर भी हमें व्यापक दृष्टिकोण से सोचना पड़ेगा। तथ्य तो सबको मालूम है लेकिन खासतौर से कांग्रेस ने अपने आप को मुस्लिम समाज का प्रवक्ता या रक्षक मानना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें

अगर नहीं किया ये काम तो, 30 नवंबर के बाद नहीं मिलेगा राशन और गैस सिलेंडर

अपना नाम मुस्लिम लीग कर ले कांग्रेस

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दामोदर अग्रवाल ने कहा कि फिर अगर ऐसा है तो कांग्रेस अपना नाम मुस्लिम लीग कर ले। जहां-जहां बहुसंख्यक समाज की भावनाएं आहत होती हैं, वो काम कांग्रेस जरूर करती है। अजमेर का मामला न्यायाधीन है लेकिन इतिहास को झुठलाया भी नहीं जा सकता।
यह भी पढ़ें

केंद्र सरकार का राजस्थान को बड़ा तोहफा, प्रदेश की 27 सड़कों के लिए 1154.47 करोड़ रुपए मंजूर

यह विवाद अभी कोर्ट में है – वासुदेव देवनानी

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर शरीफ दरगाह के भीतर शिव मंदिर का दावा करने वाले मुकदमे पर कहा, यह विवाद अभी कोर्ट में है। सर्वे के विषय में कोर्ट तय करेगी। कोर्ट का जो भी फैसला होगा, उसका सभी को पालन करना चाहिए। मेरा सभी से अनुरोध है कि इस पर राजनीति न करें, कोर्ट को फैसला करने दें।

Hindi News / Jaipur / Ajmer Sharif Dargah Dispute : भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल की कांग्रेस को बड़ी सलाह, मुस्लिम लीग रख ले अपना नाम

ट्रेंडिंग वीडियो