स्थिति यह है कि इस चौराहे से निकलने में डर लगने लगा है। चारों ओर से वाहनों की आवाजाही रहती है। अजमेर रोड, दिल्ली रोड और टोंक, आगरा रोड के भारी वाहन यहां से निकलते हैं। कई बार तो एक्सप्रेस हाइवे से तेज गति से निकलने वाले ट्रक पुलिया से नीचे गिर गए हैं। अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। सुबह 10 बजे से 12 और शाम को 5 बजे से सात बजे तक यहां वाहनों का दवाब अधिक रहता है।
लोग भी जागरुक हो
अधिकतर देखने को मिलता हैं कि जल्दबाजी के कारण लोग यातायात सिग्नलों का उपयोग नहीं करते। वहीं पुलिसकर्मी नहीं होने से उनके हौंसले बढ़ जाते हैं। यह चौराहे पर मानसरोवर, अजमेर रोड, भांकरोटा, वैशाली नगर, प्रथ्वीराज नगर आदि इलाकों का यातायात अधिक रहता है। ऐसे में वाहन चालकों को भी जागरुक होना चाहिए, ताकि हादसों पर लगाम लगाई जा सके।
नाम : राजेश सैन, गांधी पथ पुलिया, प्रथ्वीराज नगर