scriptयातायात पुलिसकर्मी नहीं रहने से 200 फीट चौराहे पर हादसे बढ़ रहे | Ajmer Road 200 feet chauraha | Patrika News
जयपुर

यातायात पुलिसकर्मी नहीं रहने से 200 फीट चौराहे पर हादसे बढ़ रहे

शहर के 200 फीट चौराहे पर हादसे बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिनों अजमेर रोड 200 फीट चौराहे पर कंटेनर गिरने से कार चालक की मौत हो गई। इसके बाद भी हादसे से सबक नहीं लिया गया है।

जयपुरOct 14, 2020 / 08:44 pm

Kamlesh Sharma

Ajmer Road 200 feet chauraha

शहर के 200 फीट चौराहे पर हादसे बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिनों अजमेर रोड 200 फीट चौराहे पर कंटेनर गिरने से कार चालक की मौत हो गई। इसके बाद भी हादसे से सबक नहीं लिया गया है।

जयपुर। शहर के 200 फीट चौराहे पर हादसे बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिनों अजमेर रोड 200 फीट चौराहे पर कंटेनर गिरने से कार चालक की मौत हो गई। इसके बाद भी हादसे से सबक नहीं लिया गया है। चौराहे से यातायात पुलिसकर्मी गायब मिलते हैं। इससे वाहन चालक यातायात नियमों की पालना नहीं करते।
स्थिति यह है कि इस चौराहे से निकलने में डर लगने लगा है। चारों ओर से वाहनों की आवाजाही रहती है। अजमेर रोड, दिल्ली रोड और टोंक, आगरा रोड के भारी वाहन यहां से निकलते हैं। कई बार तो एक्सप्रेस हाइवे से तेज गति से निकलने वाले ट्रक पुलिया से नीचे गिर गए हैं। अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। सुबह 10 बजे से 12 और शाम को 5 बजे से सात बजे तक यहां वाहनों का दवाब अधिक रहता है।
लोग भी जागरुक हो
अधिकतर देखने को मिलता हैं कि जल्दबाजी के कारण लोग यातायात सिग्नलों का उपयोग नहीं करते। वहीं पुलिसकर्मी नहीं होने से उनके हौंसले बढ़ जाते हैं। यह चौराहे पर मानसरोवर, अजमेर रोड, भांकरोटा, वैशाली नगर, प्रथ्वीराज नगर आदि इलाकों का यातायात अधिक रहता है। ऐसे में वाहन चालकों को भी जागरुक होना चाहिए, ताकि हादसों पर लगाम लगाई जा सके।
नाम : राजेश सैन, गांधी पथ पुलिया, प्रथ्वीराज नगर

Hindi News / Jaipur / यातायात पुलिसकर्मी नहीं रहने से 200 फीट चौराहे पर हादसे बढ़ रहे

ट्रेंडिंग वीडियो