Good News: अब लोकसभा चुनाव में चाहिए ‘वोटिंग की गारंटी’, तो ये काम है बहुत ज़रूरी- कहीं मौक़ा छूट ना जाए!
जयपुर में दोनों सीटों पर दौड़: जयपुर में दो लोकसभा सीटें हैं। इनमें एक जयपुर और दूसरी जयपुर ग्रामीण की सीट है। पिछले दो चुनावों से इन दोनों सीटों पर भाजपा के सांसद बने थे। जयपुर शहर में रामचरण बोहरा और ग्रामीण में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जीते थे। अब राठौड़ तो झोटवाड़ा सीट से विधायक चुने जा चुके हैं। ऐसे में भाजपा को तो इस सीट पर नया चेहरा तलाशना ही होगा।
भाजपा में शुरू हो गई लॉबिंग
भाजपा में जयपुर सीट पर शहर में वर्तमान सांसद रामचरण बोहरा के साथ ही पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, पूर्व विधायक अशोक लाहोटी और अन्य नेताओं के नाम की चर्चा शुरू हो गई है। चतुर्वेदी को सिविल लाइंस, लाहोटी को सांगानेर सीट से टिकट नहीं दिया गया था। ऐसे में अब ये लोकसभा चुनाव के लिए दावेदारी कर सकते हैं।
जयपुर ग्रामीण में भी इन नेताओं के चर्चे
कांग्रेस में जयपुर ग्रामीण सीट से मंत्री रहे राजेन्द्र सिंह यादव, विराट नगर से पूर्व विधायक इन्द्राज गुर्जर सहित कुछ और नेताओं के नाम की चर्चा शुरू हो गई है। भाजपा में सतीश पूनिया, राजपाल सिंह शेखावत और युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची सहित अन्य नेताओं के नाम सामने आने लगे हैं।
अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं और माना जा रहा है कि अप्रेल तक ये कराए जा सकते हैं। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा के लिए प्रत्याशी चयन का काम जल्द शुरू करना होगा। भाजपा की राजस्थान में नई सरकार के गठन, मुख्यमंत्री, नए मंत्रियों के चयन के बाद जैसे ही सरकार अपने काम की शुरुआत करेगी तो इसके ठीक बाद ही पार्टी लोकसभा की तैयारी में जुट जाएगी। वहीं कांग्रेस भी अब विधानसभा चुनाव हारने के बाद लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। शनिवार को नई दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में हार की समीक्षा के साथ ही लोकसभा चुनाव में जुटने के निर्देश दिए गए हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भितरघातः असहयोग की लिखित शिकायत, अब कार्रवाई का इंतजार
जयपुर सीट पर कांग्रेस के इन नेताओं की नजर: कांग्रेस में जयपुर सीट पर सिविल लाइंस सीट से हारे पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, हवामहल से बहुत कम वोटों से हारे आर आर तिवाड़ी, पूर्व मंत्री महेश जोशी की नजरें बताई जा रही हैं। हालांकि कई अन्य नेता भी टिकट की दौड़ में लगेंगे। खाचरियावास को भाजपा के गोपाल शर्मा ने 28 हजार से अधिक वोटों से हराया वहीं हवामहल से तिवाड़ी 974 वोटों से हारे थे।