scriptपरीक्षा से पहले पिता की मौत, 27 लाख का कर्जा, चार भाई बहन की पढ़ाई, भयंकर गरीबी में भी टूटी नहीं प्रेरणा…NEET क्रेक कर दी… | After Father's Death Girl From Poor Family Cracked NEET UG 2023 | Patrika News
जयपुर

परीक्षा से पहले पिता की मौत, 27 लाख का कर्जा, चार भाई बहन की पढ़ाई, भयंकर गरीबी में भी टूटी नहीं प्रेरणा…NEET क्रेक कर दी…

इस बीच मां मांया कंवर ने पिता और मां दोनो की जिम्मेदारी संभाली। रिश्तेदारों से मदद ली। चारों बहन भाईयों ने भी पढ़ाई के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया।

जयपुरJun 14, 2023 / 02:50 pm

JAYANT SHARMA

neet_prerna_singh_photo_2023-06-14_14-44-20.jpg

Prerna singh

Success Story: अभाव और परेशानियां या तो आपको तोड़ देगें या फिर चट्टान सा मजबूत कर देंगे। कोटा में रहने वाली बीस साल की प्रेरणा सिंह के साथ भी ऐसा ही हुआ। लेकिन प्रेरणा टूटी नहीं उल्टा पत्थर सा मजबूत हो गई और लगातार प्रयास के बाद नीट जैसी कठिन परीक्ष्ज्ञा क्रेक कर डाली। घर में हालात ये हैं कि कमरों में सीमेंट तक का प्लास्टर नहीं किया गया है, लेकिन बेटी ने कुछ नहीं देखा। अपने लक्ष्य को साधा और लक्ष्य को हासिल कर लिया। कोटा की रहने वाली प्रेरणा ने पहली बार ही नीट का एग्जाम दिया और पहली बार में ही नीट परीक्षा क्रेक कर ली।

प्रेरणा ने बताया कि पिता बृजराज सिंह साल 2018 में कैंसर के कारण चल बसे। परिवार में मां और हम चार बहन भाई की जिम्मेदारी मां पर आ गई। पिता ने परिवार और मकान के लिए लोन लिया था। कुछ दिन बाद पता चला कि 27 लाख रुपए चुकाने हैं। हमारे पसीने छूट गए इतनी बड़ी रकम देखकर। बैंक वाले घर को नीलाम करने का नोटिस लगा गए। पता चला कि हमारा घर अब हमारा नहीं रहने वाला। इस बीच मां मांया कंवर ने पिता और मां दोनो की जिम्मेदारी संभाली। रिश्तेदारों से मदद ली। चारों बहन भाईयों ने भी पढ़ाई के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया।
अब सफलता मिलने लगी है। एक समय तो घर में कई सालों से चटनी ही बन रही है और सभी लोग उसे पकवान की तरह खाते हैं। लोन के बारे में भी बैंक वालों से बातचीत चल रही है। कुछ लाख रुपए बैंक में जमा भी कराए हैं। अब अच्छे दिन भी आने लगे हैं। कोचिंग प्रबंधन ने भी कई सुविधाएं और छूट दीं और आखिर मेहतन रंग लाई। प्रेरणा ने बताया कि उसकी 1033वीे रैंक है। परिवार खुश है कि अब मैं कुछ बन गई हूं और पापा का सपना पूरा हो गया है।
https://youtu.be/oWXc8UQKz5c

Hindi News / Jaipur / परीक्षा से पहले पिता की मौत, 27 लाख का कर्जा, चार भाई बहन की पढ़ाई, भयंकर गरीबी में भी टूटी नहीं प्रेरणा…NEET क्रेक कर दी…

ट्रेंडिंग वीडियो