scriptराजस्थान के 62 नगरीय निकायों में भी प्रशासक नियुक्त, सरपंचों के पास था सभापति का चार्ज, जानिए किसको सौंपी कमान | Administrators have also been appointed in 62 urban bodies of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के 62 नगरीय निकायों में भी प्रशासक नियुक्त, सरपंचों के पास था सभापति का चार्ज, जानिए किसको सौंपी कमान

ग्राम पंचायत से क्रमोन्नत हुए 62 नवगठित शहरी निकायों (नगर पालिका) में भी राजस्थान सरकार ने प्रशासक तैनात कर दिए हैं। स्वायत्त शासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

जयपुरJan 24, 2025 / 07:25 am

Santosh Trivedi

rajasthan nagar nikay
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/जयपुर। ग्राम पंचायत से क्रमोन्नत हुए राजस्थान के 62 नवगठित शहरी निकायों (नगर पालिका) में भी सरकार ने प्रशासक तैनात कर दिए हैं। सरकार ने उपखंड अधिकारियों को इनकी कमान सौंपी है। यहां सरपंचों को ही पालिका अध्यक्ष का चार्ज दिया हुआ था, लेकिन हाल ही उनका कार्यकाल खत्म हो गया।
राज्य सरकार इन निकायों में अब तक चुनाव भी नहीं करा पाई। अभी तक एक बार भी बोर्ड नहीं बना है। राज्य सरकार ने प्रशासक को वित्तीय समेत अन्य अधिकार दिए हैं, जिनका नए बोर्ड के गठन तक उपयोग करते हुए निकायों के कार्यों का संचालन करेंगे।
स्वायत्त शासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। गौरतलब है कि राज्य सरकार की मंशा एक राज्य-एक चुनाव की है। इसको लेकर स्वायत्त शासन विभाग ने विधि विभाग से राय मांगी हुई है, लेकिन अभी तक जवाब नहीं आया। फिलहाल परिसीमन कराया जा रहा है।

ये हैं निकाय

जयपुर: बस्सी, वाटिका

सीकर: अजीतगढ़

झुंझुनूं: डूंडलोद, जाखल

दौसा: मण्डावरी, बसवा

कोटपूतली-बहरोड़: पावटा-प्रागपुरा, बर्डोद

खैरथल-तिजारा: टपूकड़ा

अलवर: बड़ौदमेव, गोविंदगढ़, बहादुरपुर, कठूमर, मालाखेड़ा, रैणी, नौगांव, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़
डीग: सीकरी, पहाड़ी

भरतपुर: उच्चैन

धौलपुर: सरमथुरा, बसेड़ी

करौली: सपोटरा, मंडरायल

सवाईमाधोपुर: खिरनी, खण्डार, बामनवास, वजीरपुर

कोटा: सुल्तानपुर, सुकेत

बारां: अटरू

बूंदी: दई, हिंडौली

टोंक: दूनी, लाम्बाहरिसिंह, डिग्गी, पीपलू
नागौर: बासनी, जायल

जालौर: रानीवाड़ा, आहोर, सायला

भीलवाड़ा: रायपुर, बिजौलिया

सिरोही: जावाल

पाली: मारवाड़-जंक्शन, सोजतरोड

जोधपुर: भोपालगढ़, बालेसर-सत्ता

गंगानगर: लालगढ़ जाटान

हनुमानगढ़: टिब्बी

बालोतरा: सिणधरी

उदयपुर: वल्लभनगर, मावली, खैरवाड़ा, ऋषभदेव
राजसमंद: भीम

चित्तौड़गढ़: आकोला

ब्यावर: मसूदा

बाड़मेर: गुड़ामालानी

यह भी पढ़ें

मतदाताओं की संख्या ने पार किया 5.45 करोड़ का आंकड़ा

यहां भी प्रशासक नियुक्त

49 शहरी निकायों के भंग हो चुके बोर्ड

राजस्थान सरकार पिछले वर्ष नवम्बर में प्रदेश के 49 शहरी निकायों में भी प्रशासक नियुक्त कर चुकी है। इन निकायों का कार्यकाल पूर हो गया था और चुनाव नहीं कराए जा सके। इनमें 5 नगर निगम, 18 नगर परिषद और 26 नगर पालिका हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के 62 नगरीय निकायों में भी प्रशासक नियुक्त, सरपंचों के पास था सभापति का चार्ज, जानिए किसको सौंपी कमान

ट्रेंडिंग वीडियो