पुलिस के अनुसार हादसा आज सुबह करीब साढ़े छह बजे जेडीए चौराहे पर टोंक की तरफ से आ रही कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार करीब दस फीट उछल कर दूर जा गिरा। हादसे के बाद स्कूटी कार के आगे के हिस्से में फंस गई। चालक स्कूटी को घसीटता हुआ करीब दो सौ मीटर तक ले गया। स्कूटी सवार की पहचान बारह गणगौरी का रास्ता कोतवाली निवासी अभय डागर के रूप में हुई है। घायल अभय ड्यूटी के बाद महावीर नगर से अपने घर जा रहा था। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में जमा हो गए और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।
जांच अधिकारी एएसआइ प्रहलाद ने बताया कि हादसे में अभय के सिर व हाथ पैरों में गंभीर चोट आई है। उसकी हालत नाजुक है। कार चालक की पहचान के प्रयास जारी है। कार में एक युवक व युवती सवार थे। कार सिरसी राेड निवासी एक युवक चला रहा था।
108 पर सम्पर्क किया, लेकिन नहीं हुआ फोन रिसीव
– सड़क हादसे के दौरान पत्रिका टीवी विडियो एडिटर वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने एंबुलेंस 108 पर कॉल किया, लेकिन उसका फोन रिसीव नहीं किया गया। इस पर विडियो एडिटर ने स्थानीय लोगों की मदद से एक टैम्पों को रूकवाया और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, इसके बाद कार में सवार युवक व युवती को बाहर निकाला। इसके बाद वे दोनों वहां से फरारा हो गए।