scriptनर्इ कार….साथ में प्रेमिका…फिर रफ्तार में ढाया कहर | accident in jaipur | Patrika News
जयपुर

नर्इ कार….साथ में प्रेमिका…फिर रफ्तार में ढाया कहर

Accident in jaipur : जेएलएन मार्ग पर आज सुबह फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक लग्जरी नई कार ने जेडीए चौराहे पर स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जयपुरJul 19, 2019 / 02:00 pm

RAJESH MEENA

accident
जयपुर। accident in jaipur : जेएलएन मार्ग पर आज सुबह फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक लग्जरी नई कार ने जेडीए चौराहे पर स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जेडीए चौराहे पर तीन दिन पहले भी एक तेज रफ्तार ने रेड लाइट पर खड़े वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक परिवार के दो बेटों की मौत हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर मारने के बाद चालक स्कूटी को करीब दौ सौ मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान कार ने डिवाइडर भी लांघ दिया। टक्कर से स्कूटी का इंजन अलग हो गया और टायर के नीचे फंसने से कार बंद हो गई और उसमें सवार युवक व युवती मौके से भाग निकले। गनीमत यह रहीं कि एयरबैग खुलने से कार सवार युवक-युवती को चोट नहीं आई। खास बात यह है कि लग्जरी कार पर नम्बर प्लेट नहीं लग हुई है। यानि यह कहा जा सकता है कि इस कार को कुछ दिनों पूर्व ही खरीदा गया है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर बिना नम्बरों की कार को सड़क पर उतरने की इजाजत कैसे मिल गई। परिवहन विभाग की यह गलती एक युवक की जान पर भारी पड़ती नजर आ रही है।

पुलिस के अनुसार हादसा आज सुबह करीब साढ़े छह बजे जेडीए चौराहे पर टोंक की तरफ से आ रही कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार करीब दस फीट उछल कर दूर जा गिरा। हादसे के बाद स्कूटी कार के आगे के हिस्से में फंस गई। चालक स्कूटी को घसीटता हुआ करीब दो सौ मीटर तक ले गया। स्कूटी सवार की पहचान बारह गणगौरी का रास्ता कोतवाली निवासी अभय डागर के रूप में हुई है। घायल अभय ड्यूटी के बाद महावीर नगर से अपने घर जा रहा था। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में जमा हो गए और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।
जांच अधिकारी एएसआइ प्रहलाद ने बताया कि हादसे में अभय के सिर व हाथ पैरों में गंभीर चोट आई है। उसकी हालत नाजुक है। कार चालक की पहचान के प्रयास जारी है। कार में एक युवक व युवती सवार थे। कार सिरसी राेड निवासी एक युवक चला रहा था।

108 पर सम्पर्क किया, लेकिन नहीं हुआ फोन रिसीव
– सड़क हादसे के दौरान पत्रिका टीवी विडियो एडिटर वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने एंबुलेंस 108 पर कॉल किया, लेकिन उसका फोन रिसीव नहीं किया गया। इस पर विडियो एडिटर ने स्थानीय लोगों की मदद से एक टैम्पों को रूकवाया और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, इसके बाद कार में सवार युवक व युवती को बाहर निकाला। इसके बाद वे दोनों वहां से फरारा हो गए।

Hindi News / Jaipur / नर्इ कार….साथ में प्रेमिका…फिर रफ्तार में ढाया कहर

ट्रेंडिंग वीडियो