पाली जिले के चुनिंदा एसीबी अफसरों को ही इस ट्रेप की जानकारी थी बाकि स्टाफ या लोकल पुलिस को भनक तक नहीं लगी। दरअसल पाली जिले में परिवादी राजूराम और भजनालाल के परिवार में 40 बीघा से ज्यादा भूमि के लिए म्यूटेशन भरा जाना था। इसके लिए राजोला पटवारी सुरेश कुमार ने दस हजार रुपए की मांग की। पहले दो हजार रुपए ले लिए और बाकि आठ हजार रुपए आज देने की बात तय हुई।
आज छह हजार रुपए लेकर एवं एसीबी की टीम को साथ लेकर परिवादी मौके पर पहुंचा और रुपए देते हुए पटवारी सुरेश कुमार को ट्रेप कराया। सुरेश से रुपए बरामद कर लिए गए हैं। पाली जिले की एसीबी टीम को इस बारें में ट्रेप होने के बाद जानकारी दी गई। एसीबी अफसरों ने बताया कि कई बार इस तरह के ट्रेप किए जाते हैं।