एसीबी के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर-प्रथम इकाई की ओर से यह कार्रवाई की गई है। जिसमें जयपुर हेरिटेज नगर निगम के आदर्श नगर जोन के स्वास्थ्य निरीक्षक देव कुमार को छह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
हाजिरी माफी के एवज में मांग रहा था रिश्वत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि उसके पिता की हाजिरी माफी और सफाई कार्य में राहत देने के एवज में स्वास्थ्य निरीक्षक देव कुमार प्रतिमाह 3 हजार के हिसाब से 6 हजार रुपए रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा था। एसीबी जयपुर-द्वितीय के उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी के सुपरवीजन में एसीबी की जयपुर नगर-प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया। एसीबी की कार्रवाई से मचा हड़कंप
शिकायत सही पाए जाने पर आज सुबह एएसपी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। सुबह-सुबह हुई एसीबी की कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया। टीम ने ट्रेप की कार्यवाही करते हुए आरोपी देव कुमार स्वास्थ्य निरीक्षक को परिवादी से 6 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं, आरोपी के अन्य ठिकानों पर भी तलाशी अभियान जारी है।