scriptBribery Case: जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, निगम हैरिटेज का स्वास्थ्य निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार | ACB arrested the health inspector of jaipur nagar nigam heritage | Patrika News
जयपुर

Bribery Case: जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, निगम हैरिटेज का स्वास्थ्य निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Jaipur ACB Raid: परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि उसके पिता की हाजिरी माफी और सफाई कार्य में राहत देने के एवज में स्वास्थ्य निरीक्षक रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा था।

जयपुरNov 12, 2024 / 03:12 pm

Anil Prajapat

Dev Kumar
Jaipur News: जयपुर। राजधानी जयपुर में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की। जयपुर एसीबी की टीम ने नगर निगम हेरिटेज के स्वास्थ्य निरीक्षक को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी अधिकारी आरोपी देव कुमार को लेकर एसीबी मुख्यालय पहुंचे। जहां पर उससे पूछताछ जारी है। वहीं, आरोपी के अन्य ठिकानों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
एसीबी के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर-प्रथम इकाई की ओर से यह कार्रवाई की गई है। जिसमें जयपुर हेरिटेज नगर निगम के आदर्श नगर जोन के स्वास्थ्य निरीक्षक देव कुमार को छह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

हाजिरी माफी के एवज में मांग रहा था रिश्वत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी की ओर से शिकायत दी गई कि उसके पिता की हाजिरी माफी और सफाई कार्य में राहत देने के एवज में स्वास्थ्य निरीक्षक देव कुमार प्रतिमाह 3 हजार के हिसाब से 6 हजार रुपए रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा था। एसीबी जयपुर-द्वितीय के उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी के सुपरवीजन में एसीबी की जयपुर नगर-प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया।
यह भी पढ़ें

 ‘मार दो, रास्ते से हटा दो’ सीएम की मौजूदगी में बीजेपी नेता ने सांसद को दी धमकी, गरमाई सियासत

एसीबी की कार्रवाई से मचा हड़कंप

शिकायत सही पाए जाने पर आज सुबह एएसपी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। सुबह-सुबह हुई एसीबी की कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया। टीम ने ट्रेप की कार्यवाही करते हुए आरोपी देव कुमार स्वास्थ्य निरीक्षक को परिवादी से 6 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं, आरोपी के अन्य ठिकानों पर भी तलाशी अभियान जारी है।

Hindi News / Jaipur / Bribery Case: जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, निगम हैरिटेज का स्वास्थ्य निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो