29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पालीवाल ने संभाला कार्यभार, भाजपा-कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का संकल्प

Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति दलों में फेरबदल शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी ने भी राजस्थान की कमान नवीन पालीवाल के हाथों में सौंप दी है ।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Mar 25, 2023

rajasthan assembly election 2023

आप पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पालीवाल ने संभाला कार्यभार, भाजपा-कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का संकल्प

Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति दलों में फेरबदल शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी ने भी राजस्थान की कमान नवीन पालीवाल के हाथों में सौंप दी है । आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल शनिवार को जयपुर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा भी साथ रहे।

पार्टी कार्यालय पर प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने प्रेसवार्ता में कहा कि राजस्थान के पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल सक्रिय है। राजस्थान में कुछ विधायकों को सह प्रभारी लगाया गया है। अन्ना के आंदोलन में नवीन पालीवाल ने अहम भूमिका निभाई और प्रदेश में भी संगठन को लेकर अच्छा काम किया। जिसकी बदौलत एक आम कार्यकर्ता प्रदेशाध्यक्ष पद पर पहुंचा। आम आदमी पार्टी देश में कांग्रेस और भाजपा को हटाकर बदलाव का काम कर रही है।

इस कड़ी में अब राजस्थान का नंबर है। राजस्थान में भी बड़ा बदलाव किया जाएगा। विनय मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा संगठन मजबूती के दावे करती है लेकिन धरातल पर ऐसा नहीं है। क्योंकि कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय प्रदर्शनों की भीड़ उनका संगठन बताता है तो वहीं भाजपा के पन्ना प्रमुख भी केवल पन्नों तक ही सीमित है । वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने जवाबदेही कानून बनाने का वादा किया, लेकिन चार साल बीतने के बाद कुछ नहीं किया गया । उन्होंने प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसल खराब का मामले में राज्य सरकार से प्रदेश के किसानों को जल्द मुआवजा देने की भी मांग की। इस मौके पर प्रदेश के कई जिलों से आए विभिन्न राजनीति दलों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की ।

Story Loader