scriptराजस्थान में पुलिस थाने में घुसा सांप, पुलिसकर्मियों की फूली सांस, मच गया हड़कंप, फिर हुआ ये.. | A snake entered a police station in Rajasthan, the policemen were left breathless, panic ensued, then this happened... | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में पुलिस थाने में घुसा सांप, पुलिसकर्मियों की फूली सांस, मच गया हड़कंप, फिर हुआ ये..

पुलिस थाने में रिकॉर्ड रूम में सांप घुस गया। सांप को देखकर एकबारगी पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।

जयपुरSep 15, 2024 / 07:42 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। प्रदेश में बारिश के बीच मौसम पूरी तरह बदल गया है। अब सांप व अन्य जहरीले जानवर बाहर निकलने लगे है। ​अक्सर घरों व दुकानों में सांप घुसने के मामले सामने आते है। लेकिन अब पुलिस थाने में घुसने का मामला सामने आया है।
मामला कोटा स्थित महावीर नगर थाना इलाके का है। जहां पर पुलिस थाने में रिकॉर्ड रूम में सांप घुस गया। सांप को देखकर एकबारगी पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। लेकिन बाद में पुलिसकर्मियों ने सांप को पुलिस थाने से बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन सांप को बाहर ​नहीं निकाल सके।
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को कॉल किया। जिसके बाद गोविंद शर्मा महावीर नगर पुलिस थाने में पहुंचे और सांप को पकड़ा। इसके बाद छह फीट लंबे सांप को जंगल में ले जाकर छोड़ा गया।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में पुलिस थाने में घुसा सांप, पुलिसकर्मियों की फूली सांस, मच गया हड़कंप, फिर हुआ ये..

ट्रेंडिंग वीडियो