scriptBurning Car : चलती कार में अचानक लगी आग, हैंड ब्रेक लगाने के बाद भी बेकाबू, आखिरकार कहां रुकी कार ? | A moving car suddenly caught fire, the car remained out of control even after applying the hand brake, where did it finally stop? | Patrika News
जयपुर

Burning Car : चलती कार में अचानक लगी आग, हैंड ब्रेक लगाने के बाद भी बेकाबू, आखिरकार कहां रुकी कार ?

पूरे शहर में इस घटना की चर्चा है, और लोग अब तक यह सोचकर सिहर रहे हैं कि यदि ड्राइवर ने समय रहते छलांग न लगाई होती, तो क्या अंजाम होता!

जयपुरOct 12, 2024 / 03:46 pm

rajesh dixit

जयपुर। सोडाला सब्जी मंडी के पास बने एलिवेटेड पुल पर आज दोपहर एक हैरान कर देने वाली घटना हुई, जब एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। घटना ने आसपास के वाहन चालकों और राहगीरों में अफरातफरी मचा दी।

हैंड ब्रेक लगाकर कूदा ड्राइवर, फिर भी बेकाबू रही कार

कार के ड्राइवर जितेंद्र ने बताया कि अचानक धुएं की लपटें उठने लगीं, और वह तुरंत सतर्क हो गया। गाड़ी के अंदर तेजी से फैल रही आग को देखते हुए उसने किसी तरह हैंड ब्रेक खींचा और जान बचाने के लिए कार से छलांग लगा दी। हालांकि, हैंड ब्रेक लगाने के बावजूद कार पूरी तरह नहीं रुकी और अनियंत्रित होकर सड़क पर दौड़ती रही।
यह भी पढ़ें :-

Winter Vacation : सरकार ने जारी किए शीतकालीन अवकाश के आदेश, जानें कब होंगे ये खास अवकाश

डिवाइडर से टकराकर रुकी कार, पुलिया पर जाम

आखिरकार कार नीचे की ओर लुढ़कती हुई डिवाइडर से टकराकर रुकी। इस बीच एलिवेटेड पुल और उसके आसपास का यातायात थम गया, जिससे लंबा जाम लग गया। घटना के दौरान पुल पर अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया, और कुछ समय के लिए स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई।

दमकल और पुलिस ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

शॉर्ट सर्किट बना हादसे की वजह

ड्राइवर जितेंद्र के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग केवल तकनीकी कारणों से लगी या इसके पीछे कोई और कारण है।

राहत के साथ उठे सवाल

इस घटना ने वाहन सुरक्षा से जुड़े कई सवाल खड़े कर दिए हैं। शॉर्ट सर्किट जैसी समस्याओं से कैसे बचा जाए और ऐसे हालात में लोगों को क्या करना चाहिए—इस पर अब गंभीरता से विचार करने की जरूरत महसूस हो रही है।
पूरे शहर में इस घटना की चर्चा है, और लोग अब तक यह सोचकर सिहर रहे हैं कि यदि ड्राइवर ने समय रहते छलांग न लगाई होती, तो क्या अंजाम होता!

यह भी पढ़ें :-

बिना आतिशबाजी, मनाओ दीपावली, फटाखे बेचे या चलाएं तो खैर नहीं

Hindi News / Jaipur / Burning Car : चलती कार में अचानक लगी आग, हैंड ब्रेक लगाने के बाद भी बेकाबू, आखिरकार कहां रुकी कार ?

ट्रेंडिंग वीडियो