मुख्य सडक़ पर एटीएम होने के बावजूद किसी को वारदात का पता नहीं चल सका। एटीएम बूथ के अंदर व बाहर कहीं भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए नहीं थे। न ही कोई सुरक्षाकर्मी तैनात था। पुलिस ने बताया कि आमतौर पर एटीएम से छेड़छाड़ करने पर अलार्म सिस्टम लगा होता है, जिससे बैंक में सूचना पहुंच जाती है। यहां पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। बदमाश शटर नीचा कर गए। एटीएम से कितने रुपए गए, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
जयपुर में प्रमुख निजी अस्पताल में सीए की भर्ती निकाल ठगी का मामला सामने आया है। गोपालपुरा बायपास निवासी युवती ने शिप्रापथ थाने में मामला दर्ज कराया है। गिरोह ने प्रमुख अस्पताल की शाखाओं में कई पदों पर भर्ती का झांसा दिया। पीडि़ता ने ऑनलाइन आवेदन किया। पीडि़ता के पास चयन होने का मैसेज आया। बताया गया कि उसका साक्षात्कार पंजाब स्थित अस्पताल के मुख्यालय में लिया जाएगा। इससे पहले गिरोह ने औपचारिकता पूरी करने के लिए 12,500 रुपए एक बैंक खाते में जमा करवा लिए।