scriptगैस कटर से एटीएम काटकर निकाल ले गए 8 लाख रुपए, शटर नीचे कर चले गए ताकि पता न चले | 8 Lakh Rupees Theft, Open ATM with Gas Cutter | Patrika News
जयपुर

गैस कटर से एटीएम काटकर निकाल ले गए 8 लाख रुपए, शटर नीचे कर चले गए ताकि पता न चले

बजाज नगर क्षेत्र में टोंक रोड स्थित गांधी नगर रेलवे स्टेशन के सामने बदमाश एटीएम काटकर उसमें रखे रुपए लूट कर ले गए। बुधवार रात को एटीएम में रुपए डालने आए कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त मशीन देखकर पुलिस को सूचना दी…

जयपुरFeb 06, 2020 / 08:19 am

dinesh

atm0.jpg
जयपुर। बजाज नगर क्षेत्र में टोंक रोड स्थित गांधी नगर रेलवे स्टेशन के सामने बदमाश एटीएम काटकर उसमें रखे रुपए लूट कर ले गए। बुधवार रात को एटीएम में रुपए डालने आए कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त मशीन देखकर पुलिस को सूचना दी। एसीपी मालवीय नगर महेन्द्र शर्मा ने बताया कि एटीएम में दो दिन पहले कम्पनी के प्रतिनिधि इसमें आठ लाख रुपए डालकर गए थे। बुधवार को फिर से रुपए डालने पहुंचे तो एटीएम का शटर नीचे किया हुआ था और अंदर मशीन के पाट्र्स बिखरे हुए थे। बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम को काटा और कैश बॉक्स में रखे रुपए लेकर चले गए। हालांकि देर रात तक कम्पनी की ओर से कोई रिपोर्ट थाने पर नहीं दी गई है।
मुख्य सडक़ पर एटीएम, अलार्म भी नहीं बजा
मुख्य सडक़ पर एटीएम होने के बावजूद किसी को वारदात का पता नहीं चल सका। एटीएम बूथ के अंदर व बाहर कहीं भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए नहीं थे। न ही कोई सुरक्षाकर्मी तैनात था। पुलिस ने बताया कि आमतौर पर एटीएम से छेड़छाड़ करने पर अलार्म सिस्टम लगा होता है, जिससे बैंक में सूचना पहुंच जाती है। यहां पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। बदमाश शटर नीचा कर गए। एटीएम से कितने रुपए गए, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
अस्पताल के नाम पर फर्जी भर्ती, फिर ठगी
जयपुर में प्रमुख निजी अस्पताल में सीए की भर्ती निकाल ठगी का मामला सामने आया है। गोपालपुरा बायपास निवासी युवती ने शिप्रापथ थाने में मामला दर्ज कराया है। गिरोह ने प्रमुख अस्पताल की शाखाओं में कई पदों पर भर्ती का झांसा दिया। पीडि़ता ने ऑनलाइन आवेदन किया। पीडि़ता के पास चयन होने का मैसेज आया। बताया गया कि उसका साक्षात्कार पंजाब स्थित अस्पताल के मुख्यालय में लिया जाएगा। इससे पहले गिरोह ने औपचारिकता पूरी करने के लिए 12,500 रुपए एक बैंक खाते में जमा करवा लिए।

Hindi News / Jaipur / गैस कटर से एटीएम काटकर निकाल ले गए 8 लाख रुपए, शटर नीचे कर चले गए ताकि पता न चले

ट्रेंडिंग वीडियो