1. मेट्रो फेज फेज 1 डी- 204.80 करोड रुपए (जयपुर के मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहे तक कोरिडोर) 2. बडली आवासीय योजना जोधपुर- 33.39 करोड़ रुपए
(विभिन्न आर्य वर्ग श्रेणी में 373 आवास का निर्माण)
(43 आवास का निर्माण) 4. किशनगढ़ में आवासीय योजना- 6.76 करोड़ रुपए
-आवासन मंडल की खोडा गणेश रोड, किशनगढ में योजना में विभिन्न आर्य वर्ग के लोगों के लिए ३४ आवास निर्माण
– विभिन्न आर्य वर्ग के लिए 48 आवास का निर्माण 6. हनुमानगढ़ में नई आवासीय योजना- 13.97 करोड़ रुपए
228 आवासों का निर्माण। 1. जवाहर सर्किल (जयपुर) ट्रैफिक सिग्नल फ्री प्रोजेक्ट- 44 करोड़ रुपए
यहां सबवे, फुटपाथ, साइकिल ट्रेक एवं रबराईज जॉगिंग ट्रेक का निर्माण भी किया गया है ।
-जयपुर में जेडीए ने पहले फेज में अंडरपास का निर्माण किया है। इससे मानसरोवर से जवाहर सर्किल के बीच आवाजाही सुगम हो सकेगी।
-जयपुर शहर में झोटवाड़ा एलीवेटेड रोड का निर्माण किया गया। इससे करीब 10 लाख की आबादी लाभान्वित होगी। 4. सडक़ निर्माण कार्य, कोटा- 3.98 करोड़ रुपए
– पुराने आरटीओ ऑफिस से आईटीआई की बाउंड्री तथा नाले के सहारे से संजय नगर को जोडऩे वाली सडक़ का निर्माण किया गया है।
सैकेण्डरी स्कूल लोहागल से पुलिस चौकी शास्त्री नगर तक सडक़ चौड़ी की गई है। 6. सुरजकुण्ड, पुष्कर में सडक़ (फेज-1) का निर्माण- 3.54 करोड़ रुपए
-जोधपुर-पाली मुख्य सडक़ से कुडी हौद तक सीमेंट-कंक्रीट सडक़ बनाई गई है। 8. सडक़ निर्माण, अलवर- 2.29 करोड़ रुपए
-बिजलीघर सर्किल से स्टेशन रोड, काशीराम सर्किल से अग्रसेन आरओबी एवं नगली सर्किल से अम्बेडकर सर्किल तक सडक़ पर कारपेटिंग की गई है।
-हीराबास काली मोरी फाटक से 200 फीट बायपास तक नाले का निर्माण किया गया। 10. सीसी सडक़ निर्माण, सीकर- 3.75 करोड़ रुपए
-फतेहपुर रोड पर मारू स्कूल गेट से खटिकान प्याऊ व ओडीआर 64 सडक तक 1250 मीटर लंबाई में सीसी सडक निर्मित की गई।
-अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए प्रथम चरण के 180 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है। 12. फाउण्टेन स्कवायर, जयपुर – 21.84 करोड़ रुपए
– जयपुर की मानसरोवर योजना में फाउण्टेन स्कवायर का निर्माण किया गया।
-जयपुर में इंदिरा गांधी नगर योजना में 200 फीट चौड़े गंगा मार्ग और सर्विस लेन का सृदृढ़ीकरण किया गया है।
-जयपुर की प्रताप नगर योजना में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत गरीबों के लिए 1056 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है। 16. साउथ एक्सटेंशन योजना में फ्लैट्स निर्माण- 4.19 करोड़ रुपए
-आवासन मंडल की ओर से उदयपुर की साउथ एक्सटेंशन योजना में 56 फ्लैट्स का निर्माण किया गया।