scriptआचार संहिता से पहले राजस्थान के इन 7 शहरों को मिलेगी बड़ी सौगात | 7 cities of Rajasthan will get the gift of 22 projects | Patrika News
जयपुर

आचार संहिता से पहले राजस्थान के इन 7 शहरों को मिलेगी बड़ी सौगात

लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के शहरी लोगों को 22 प्रोजेक्ट्स की बड़ी सौगात देंगे। करीब 889 करोड़ रुपए लागत के इन प्रोजेट्स में मेट्रो, ओवरब्रिज, एलीवेटेड रोड, अंडरपास, आवास, गार्डन, सडक़ व ड्र्रेनेज कार्य शामिल हैं।

जयपुरMar 09, 2024 / 06:30 am

Anil Prajapat

cm_bhajan_lal_sharma-4.jpg
जयपुर। लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के शहरी लोगों को 22 प्रोजेक्ट्स की बड़ी सौगात देंगे। करीब 889 करोड़ रुपए लागत के इन प्रोजेट्स में मेट्रो, ओवरब्रिज, एलीवेटेड रोड, अंडरपास, आवास, गार्डन, सडक़ व ड्र्रेनेज कार्य शामिल हैं। इनमें से 617 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण होगा, जबकि 272 करोड़ रुपए लागत के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया जागएा। इससे जयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, सीकर, जोधपुर, उदयपुर के लोगों को सहुलियत मिलेगी। कहीं, वाहन चालकों की आवाजाही सुगम होगी तो कहीं जरूरतमंद लोगों को सस्ते आवास उपलब्ध होंगे।

1. मेट्रो फेज फेज 1 डी- 204.80 करोड रुपए (जयपुर के मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहे तक कोरिडोर)

2. बडली आवासीय योजना जोधपुर- 33.39 करोड़ रुपए
(विभिन्न आर्य वर्ग श्रेणी में 373 आवास का निर्माण)
3. गढी थोरियान आवासीय योजना, ब्यावर- 7.87 करोड़ रुपए
(43 आवास का निर्माण)

4. किशनगढ़ में आवासीय योजना- 6.76 करोड़ रुपए
-आवासन मंडल की खोडा गणेश रोड, किशनगढ में योजना में विभिन्न आर्य वर्ग के लोगों के लिए ३४ आवास निर्माण
5. मानपुरा आवासीय योजना,आबूरोड- 5.71 करोड़ रुपए
– विभिन्न आर्य वर्ग के लिए 48 आवास का निर्माण

6. हनुमानगढ़ में नई आवासीय योजना- 13.97 करोड़ रुपए
228 आवासों का निर्माण।

1. जवाहर सर्किल (जयपुर) ट्रैफिक सिग्नल फ्री प्रोजेक्ट- 44 करोड़ रुपए
यहां सबवे, फुटपाथ, साइकिल ट्रेक एवं रबराईज जॉगिंग ट्रेक का निर्माण भी किया गया है ।
2. बी टू बायपास चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल फ्री प्रोजेक्ट फेज 1- 155 करोड़ रुपए
-जयपुर में जेडीए ने पहले फेज में अंडरपास का निर्माण किया है। इससे मानसरोवर से जवाहर सर्किल के बीच आवाजाही सुगम हो सकेगी।
3. झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड- 166.73 करोड़ रुपए
-जयपुर शहर में झोटवाड़ा एलीवेटेड रोड का निर्माण किया गया। इससे करीब 10 लाख की आबादी लाभान्वित होगी।

4. सडक़ निर्माण कार्य, कोटा- 3.98 करोड़ रुपए
– पुराने आरटीओ ऑफिस से आईटीआई की बाउंड्री तथा नाले के सहारे से संजय नगर को जोडऩे वाली सडक़ का निर्माण किया गया है।
5. सडक़ चौड़ाई बढ़ाने का काम, अजमेर- 2.33 करोड़ रुपए
सैकेण्डरी स्कूल लोहागल से पुलिस चौकी शास्त्री नगर तक सडक़ चौड़ी की गई है।

6. सुरजकुण्ड, पुष्कर में सडक़ (फेज-1) का निर्माण- 3.54 करोड़ रुपए
7. सडक़ निर्माण कार्य, जोधपुर- २.९९ करोड़ रुपए
-जोधपुर-पाली मुख्य सडक़ से कुडी हौद तक सीमेंट-कंक्रीट सडक़ बनाई गई है।

8. सडक़ निर्माण, अलवर- 2.29 करोड़ रुपए
-बिजलीघर सर्किल से स्टेशन रोड, काशीराम सर्किल से अग्रसेन आरओबी एवं नगली सर्किल से अम्बेडकर सर्किल तक सडक़ पर कारपेटिंग की गई है।
9. नाला निर्माण कार्य, अलवर- 4.22 करोड़ रुपए
-हीराबास काली मोरी फाटक से 200 फीट बायपास तक नाले का निर्माण किया गया।

10. सीसी सडक़ निर्माण, सीकर- 3.75 करोड़ रुपए
-फतेहपुर रोड पर मारू स्कूल गेट से खटिकान प्याऊ व ओडीआर 64 सडक तक 1250 मीटर लंबाई में सीसी सडक निर्मित की गई।
11. प्रताप नगर योजना, जयपुर में फ्लैट्स का निर्माण- 112.64 करोड़ रुपए
-अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए प्रथम चरण के 180 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है।

12. फाउण्टेन स्कवायर, जयपुर – 21.84 करोड़ रुपए
– जयपुर की मानसरोवर योजना में फाउण्टेन स्कवायर का निर्माण किया गया।
13. सिटी पार्क जयपुर के बॉटनिकल गार्डन का डवलपमेंट- 2.75 करोड़ रुपए

14. सडक़ व सर्विस लेन का सुदृढ़ीकरण- 42.19 करोड़ रुपए
-जयपुर में इंदिरा गांधी नगर योजना में 200 फीट चौड़े गंगा मार्ग और सर्विस लेन का सृदृढ़ीकरण किया गया है।
15. गरीबों के लिए फ्लैट- 44.67 करोड़ रुपए
-जयपुर की प्रताप नगर योजना में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत गरीबों के लिए 1056 फ्लैट्स का निर्माण किया गया है।

16. साउथ एक्सटेंशन योजना में फ्लैट्स निर्माण- 4.19 करोड़ रुपए
-आवासन मंडल की ओर से उदयपुर की साउथ एक्सटेंशन योजना में 56 फ्लैट्स का निर्माण किया गया।

Hindi News / Jaipur / आचार संहिता से पहले राजस्थान के इन 7 शहरों को मिलेगी बड़ी सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो