scriptराजस्थान में जेसीबी से 515 क्विंटल चूरमे की बन रही है प्रसादी, देखें तस्वीरें | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में जेसीबी से 515 क्विंटल चूरमे की बन रही है प्रसादी, देखें तस्वीरें

कोटपूतली बहरोड़ जिले की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा कलां के कुहाडा गांव की पहाड़ी पर स्थित छापाला भैरूजी मंदिर का 15वां वार्षिकोत्सव 30 जनवरी को मनाया जाएगा।

जयपुरJan 28, 2024 / 09:59 am

Kirti Verma

5.jpg
1/5

कोटपूतली बहरोड़ जिले की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा कलां के कुहाडा गांव की पहाड़ी पर स्थित छापाला भैरूजी मंदिर का 15वां वार्षिकोत्सव 30 जनवरी को मनाया जाएगा।

4.jpg
2/5

आज चूरमे में जेसीबी से खांड, घी, काजू, बादाम, किशमिश व खोपरा मिलाया जाएगा।

3.jpg
3/5

कुहाड़ा के छापाला भैंरूजी मंदिर में लक्खी मेले के लिए ग्रामीणों में उत्साह है।

1.jpg
4/5

पिछले एक माह से ग्रामीण जन सहयोग व भंडारे की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ग्रामीण 515 क्विंटल चूरमे की प्रसादी बनाने में लगे हुए हैं।

2.jpg
5/5

सोमवार सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी और मंगलवार को भण्डारा व दोपहर में धमाल कार्यक्रम आयोजित होगा। भैंरू बाबा मन्दिर पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / राजस्थान में जेसीबी से 515 क्विंटल चूरमे की बन रही है प्रसादी, देखें तस्वीरें

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.