अजमेर में 7, अलवर में 6, बांरा में 27, भरतपुर में 44, भीलवाड़ा में 2, चूरू में 7, दौसा में 2, डूंगरपुर में 3, जयपुर में 36, झालावाड़ में 5, झुंझुनूं में 6, जोधपुर में 32, कोटा में 11, पाली में 52, राजसमंद में 1, सीकर में 12, सिरोही में 5, टोंक मे 1 व उदयपुर में 10 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।
प्रदेश में सोमवार को जयपुर में 3, बांरा में 1 तथा बीकानेर में 1 कोरोना पॉजिटिव की मौत दर्ज की गई। कोरोना का फिर धमाका, एक साथ मिले 52 पॉजिटिव
पाली जिले में सोमवार को एक साथ 52 केस सामने आए। जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 517 पर पहुंच गया। कोरोना से अब तक जिले में 7 जनों की मौत भी हो चुकी है। राहत की बात यह रही कि 19 जनों को पॉजिटिव से नेगेटिव होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि जिले में सबसे अधिक केस 14 पाली शहर में मिले है। पाली ग्रामीण में 5, सोजत उपखण्ड में एक, देसूरी में 4, रानी में 3, ंमारवाड़ जंक्शन में 2, बाली में 3, रोहट में एक, जैतारण में 2, सुमेरपुर में 13, रायपुर में 4 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इधर, अब तक 233 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
बारां. शहर के तालाबपाड़ा क्षेत्र में सोमवार को 27 कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में हड़कंप मच गया। इलाके में देर शाम को कफ्र्यू लगा दिया गया। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 42 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सम्पतराज नागर ने बताया कि सुबह पॉजिटिव मिले सभी संक्रमित एक ही परिवार के सदस्य हैं। इससे पहले यहीं से 5 संक्रमित मिले थे। क्षेत्र की वृद्धा पांच दिन पहले संक्रमित मिली थी। किडनियां खराब होने से उसे उपचार के लिए कोटा ले जाया गया था। वहां जांच में महिला कोरोना संक्रमित मिली। इसके बाद उसके परिजनों के सैम्पल लिए गए थे। इनमें से शनिवार को दो और संक्रमित मिले। चिकित्सा विभाग ने परिजनों के कुल 36 नमूने लिए थे। कोटा से सुबह मिली जांच रिपोर्ट के अनुसार 27 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। सभी संक्रमित भुने हुए चने व मूंगफली के व्यापार से जुड़े हैं। चिकित्सा विभाग व पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है।
कुल सैंपल — 425184
नेगेटिव — 411965
जांच रिपोर्ट बाकी — 4119
कुल पॉजिटिव — 9100
मरीजों की मौत — 199
पॉजिटिव से नेगेटिव — 6213
अब तक डिस्चार्ज — 5569
एक्टिव केस — 2688