scriptRajasthan Tourism: घूमने के लिए टॉप 25 शहरों में राजस्थान के ये 5 शहर शामिल, एक बार जरूर करें इन का दीदार | 5 cities of Rajasthan included in the top 25 cities of the country for sightseeing in November | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Tourism: घूमने के लिए टॉप 25 शहरों में राजस्थान के ये 5 शहर शामिल, एक बार जरूर करें इन का दीदार

Rajasthan Tourism: राजस्थान भव्य महलों, आकर्षक झीलों, मंदिर-संग्रहालयों, पारंपरिक त्योहारों और समृद्ध संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है।

जयपुरOct 03, 2024 / 08:31 am

Alfiya Khan

जयपुर। राजस्थान अपने ऐतिहासिक इमारतों और प्रसिद्ध किलों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे है तो नवंबर का महीना बेस्ट है।
एक निजी पोर्टल ने नवंबर में सैर करने के लिए देश के 25 बेहतरीन शहरों के नाम की सूची जारी की है। जारी की गई सूची में राजस्थान से 5 शहर शामिल है। लिस्ट में जैसलमेर दूसरे स्थान, पुष्कर पांचवे, उदयपुर सातवें, भरतपुर 12वें, जोधपुर 25 वें नबंर पर है। राजस्थान के बाद कर्नाटक के 4 शहरों को इस सूची में जगह मिली है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बिना पढ़े-लिखे लोगों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस डेट से कर सकेंगे आवेदन

पोर्टल ने लिखा है कि राजस्थान भव्य महलों, आकर्षक झीलों, मंदिर-संग्रहालयों, पारंपरिक त्योहारों और समृद्ध संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है।

rajasthan
यह भी पढ़ें

श्री सांवलिया सेठ मंदिर में पहले ही दिन आया इतना चढ़ावा कि देखकर सब रह गए हैरान


Hindi News / Jaipur / Rajasthan Tourism: घूमने के लिए टॉप 25 शहरों में राजस्थान के ये 5 शहर शामिल, एक बार जरूर करें इन का दीदार

ट्रेंडिंग वीडियो