उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, सूचना प्रौद्योगकी एवं संचार विभाग की शासन सचिव आनंदी को सचिव मुख्यमंत्री एवं राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (आरजीएवीपी) जयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मुख्य परिचालन प्रबंधक डा सौम्या झा को संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री लगाया गया। इन तीनों की नियुक्ति अस्थाई तौर पर की गई है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को दोपहर बाद सचिवालय स्थित सीएमओ पहुंचे और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना करते हुए पदभार संभाला। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई विधायक और अन्य नेता मौजूद रहे। कुर्सी पर बैठने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने राजे को अपने हाथ से मिठाई खिलाई। वहीं राजे ने शर्मा के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री शर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अस्थायी तौर पर लगाए गए अपने प्रमुख सचिव टी. रविकांत और अन्य अफसरों के साथ बैठक भी की और कामकाज को लेकर निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री शर्मा ने सचिवालय स्थित गणेश मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता की तबीयत बिगड़ी, SMS अस्पताल के ICU में भर्ती
सीएम के पहुंचते ही गिरिराज महाराज की जयकार
इससे पहले शर्मा काफिले के साथ मध्यान्ह तीन बजकर 40 मिनट पर सीएमओ पहुंचे। वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ता और अन्य समर्थक बंसीवारे और गिरिराज महाराज की जयकार करने लगे। सचिवालय के बड़ी संख्या में कर्मचारी भी वहीं मौजूद थे और नए सीएम को देखने के लिए आतुर हो रहे थे।