जयपुर

खुले बाजार में आएगा 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं… अब घटेंगे आटा, मैदा और सूजी के दाम

भारतीय खाद्य निगम द्वारा खुले बाजार में गेहूं दिए जाने की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। यही वजह है कि गेहूं में गिरावट देखी जा रही है।

जयपुरFeb 11, 2023 / 01:06 pm

Narendra Singh Solanki

खुले बाजार में आएगा 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं… अब घटेंगे आटा, मैदा और सूजी के दाम

भारतीय खाद्य निगम द्वारा खुले बाजार में गेहूं दिए जाने की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। यही वजह है कि गेहूं में गिरावट देखी जा रही है। सरकार 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं को बेचने और राज्य सरकारों, केंद्रीय भंडार, नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन, नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, राज्य सहकारी समितियों/संघों आदि को बिक्री करने का फैसला किया है, ताकि गेहूं और आटा की कीमतों में कमी आ सके। ऊंचे भावों से दड़ा गेहूं मिल डिलीवरी 500 रुपए प्रति क्विंटल सस्ता हो चुका है। खुले बाजार में गेहुं बेचने के सरकारी फैसले के बाद पिछले सप्ताह जयपुर मंडी में गेहूं की कीमतें काफी नीचे आ गईं थी। इधर, मित्तल दलिया के निर्माता मुकुल मित्तल ने कहा कि गेहूं के अनुपात में मैदा, सूजी की कीमतों में गिरावट नहीं आई है। केन्द्र सरकार द्वारा ई-नीलामी के माध्यम से 30 लाख टन गेहूं बेचने की घोषणा बाजार में मांग की तुलना में काफी कम है। इसलिए गेहूं की कीमतों में फिर से तेजी बनने से इन्कार नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें

सरसों का बिजाई रकबा ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा, 115 लाख टन उत्पादन की उम्मीद

तूर और उड़द मुक्त श्रेणी में

दालों की घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों को संतुलित करने के लिए तूर और उड़द के आयात को 31 मार्च 2024 तक ‘मुक्त श्रेणी’ में रखा गया है और मसूर पर आयात शुल्क को घटाकर मार्च 2024 तक शून्य कर दिया गया है। तूर के संबंध में जमाखोरी और प्रतिबंधात्मक व्यापार प्रथाओं को रोकने के लिए सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत तुअर के स्टॉकहोल्डर्स द्वारा स्टॉक प्रकटीकरण को लागू करने और स्टॉक की निगरानी और सत्यापन करने के लिए एक निर्देश जारी किया है।

Hindi News / Jaipur / खुले बाजार में आएगा 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं… अब घटेंगे आटा, मैदा और सूजी के दाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.