scriptराजस्थान : 3 IPS अधिकारियों का तबादला, ACB के नए DG के रूप में रवि प्रकाश मेहरड़ा संभालेंगे प्रभार | 3 IPS officers of Rajasthan transferred, ACB appoints Ravi Prakash Mehra as new DG | Patrika News
जयपुर

राजस्थान : 3 IPS अधिकारियों का तबादला, ACB के नए DG के रूप में रवि प्रकाश मेहरड़ा संभालेंगे प्रभार

3 IPS Transferred : राजस्थान कार्मिक विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के 3 वरिष्ठ अधिकारियों डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, हेमंत प्रियदर्शी और सचिन मित्तल का तबादला किया है।

जयपुरMay 02, 2024 / 08:38 pm

Suman Saurabh

3 IPS officers of Rajasthan transferred, ACB appoints Ravi Prakash Mehra as new DG

ACB के नए DG डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा

जयपुर। कार्मिक विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के 3 वरिष्ठ अधिकारियों डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, हेमंत प्रियदर्शी और सचिन मित्तल का तबादला किया है। डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के नए महानिेदेशक (DG) बनाए गए हैं। एसीबी के कार्यवाहक डीजी का जिम्मा संभाल रहे एडीजी हेमंत प्रियदर्शी को एससीआरबी, साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाओं का अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) बनाया गया है। वहीं सचिन मित्तल को भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड का एडीजी का जिम्मा दिया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने आदेश जारी किए हैं।

राजीव शर्मा के तबादले के बाद खाली था डीजी का पद

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) में पिछले कुछ समय से डीजी का पद खाली था। ऐसे में एडीजी हेमंत प्रियदर्शी को डीजी पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। इस साल की शुरुआत में डीजी राजीव शर्मा को डीजी एसीबी नियुक्त किया गया था, लेकिन फिर उनका यहां से तबादला हो गया। इससे पहले बीएल सोनी के तबादले के बाद भी एसीबी डीजी का पद लंबे समय तक खाली रहा था और एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने कार्यवाहक डीजी का पदभार संभाला था।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान : 3 IPS अधिकारियों का तबादला, ACB के नए DG के रूप में रवि प्रकाश मेहरड़ा संभालेंगे प्रभार

ट्रेंडिंग वीडियो