जयपुर में 9, अजमेर में 2, अलवर में 2, नागौर में 2, राजसमंद में 2, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर में एक-एक नया मरीज मिला है। यहां हैं एक्टिव केस
जयपुर में 100, अजमेर में 22, अलवर में 14, नागौर में 11, बीकानेर में 6, उदयपुर में 5, बाड़मेर में 3, जोधपुर में 3, जैसलमेर में 3, दौसा में 2, पाली में 2, राजसमंद में 2, बारां में एक-एक एक्टिव केस रहा है।
7 इलाकों में मिले नए संक्रमित
जयपुर जिले को कोरोना संक्रमण के नए मरीजों से कोई राहत आज भी नहीं मिली है। आज जिले के 7 इलाकों में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि एक दिन पहले 17 मरीज यहां से मिले थे। आज महेश नगर में 2, सोडाला में 2, अजमेर रोड, सिविल लाइंस, सी-स्कीम, जयसिंहपुरा खोर, जौहरी बाजार में एक-एक नया मरीज मिला है। अब एक बार फिर पुराने शहर में नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं।