नरेगा में 150 दिन का रोजगार
– प्रदेश में 14 हजार 487 अभाव ग्रस्त गांव के लोगों को मिलेगा अतिरिक्त 50 दिन का काम
प्रदेश में अभावग्रस्त घोषित गांवों के लोगों के लिए रोजगार की दृष्टि से अच्छी खबर है। सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में रोजगार की सीमा 50 दिवस और बढ़ा दी है। एेसे में राज्य के 19 जिलों के अभावग्रस्त की श्रेणी में शामिल 14 हजार 487 गांवों में लोगों को 150 दिन का रोजगार मिल सकेगा। अब तक एक वित्तीय वर्ष में रोजगार की सीमा 100 दिवस ही थी। इस बढ़ोत्तरी से ग्रामीणों को रोजगार के अतिरिक्त अवसर मिलेंगे। हाल ही में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के आयुक्त ईजीएस ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिसमें कहा है कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।
इन जिलों को मिलेगा लाभ
अभावग्रस्त की श्रेणी में अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनूं, उदयपुर, प्रतापगढ़, जोधपुर, नागौर, पाली, राजसमंद को शामिल किया है। इसमें बांसवाड़ा में 1541 तथा डूंगरपुर में 988 गांव अभावग्रस्त हैं।
Hindi News / Jaipur / नरेगा में 150 दिन का रोजगार