एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड व आईसीयू फुल हो चुके है। वहीं मोर्चरी में भी 14 शव रखे गए है। जिनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। हादसे के बाद आज दूसरा दिन है। लेकिन पुलिस, अस्पताल व प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट केस में 14 लोगों की मौत होना सामने आ रही है। लेकिन हकीकत में कितने लोग मरे है। यह अब तक क्लियर नहीं है। क्योंकि मौके पर बस व अन्य गाड़ियां इस कदर जली कि लोग बाहर तक नहीं निकल सके। गाड़ियों के अंदर ही जिंदा जल गए। गाड़ियों के अंदर मिली हडिडयां इस बात का संकेत है।
यह था मामला… भांकरोटा में दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने शुक्रवार सुबह हादसा हो गया। भारत पेट्रोलियम का टैंकर अजमेर से जयपुर की तरफ आ रहा था। करीब 5.44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने टैंकर ने यू-टर्न लिया। इस दौरान जयपुर से अजमेर जा रहा ट्रक उससे भिड़ गया। इसके बाद गैस के रिसाव से आग लग गई। जिसकी चपेट में चालीस से ज्यादा गाड़ियां आ गई।