12 February Top and Latest News : एक क्लिक में यहां पढ़ें राजस्थान सहित देश-दुनिया की बड़ी खबरें
जयपुर•Feb 12, 2024 / 09:34 am•
Nakul Devarshi
राजस्थान दौरे पर, उदयपुर में कई नई सड़क परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास, सीएम भजनलाल शर्मा भी रहेंगे मौजूद
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10.30 बजे देशभर के एक लाख बेरोजगारों को वर्चुअली सौंपेंगे नौकरी के नियुक्ति पत्र, कर्मयोगी भवन की रखेंगे आधारशिला
- राजस्थान भाजपा किसान मोर्चा की ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ आज से, जिला स्तर पर गाय, हल, ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्रों के पूजन के साथ यात्रा होगी रवाना, गांवों में चौपाल लगाकर पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार की किसान हितैषी गारंटी योजनाओं का होगा प्रचार
- जयपुर स्थित जयपुर विकास प्राधिकरण मुख्यालय में कार्मिकों से लेकर अफसरों, कर्मियों से लेकर संविदा कर्मियों तक के लिए आज से पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य, आदेश नहीं मानने वालों पर होगी कार्रवाई
- किसान संगठनों के कल 13 फरवरी को नई दिल्ली में प्रदर्शन करने के आह्वान से पहले प्रशासन अलर्ट, हरियाणा और पंजाब में बॉर्डर सील, तो सिंधु बॉर्डर पर लगाई धारा 144, दिल्ली एंट्री करने पर आज दिखेगी सख्ती
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज सपरिवार जाएंगे अयोध्या, राम मंदिर में करेंगे प्रभु रामलला के दर्शन
- सभी ग्रहों में सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रहों के न्याधिपति ग्रह शनिदेव साल भर बाद आज होंगे कुंभ राशि में अस्त, ज्योतिषविदों के मुताबिक साढ़ेसाती और ढैय्या से पीड़ित लोगों की राशि के जातकों को मिलेंगे अच्छे परिणाम, अब 17 मार्च को पुन: उदय होंगे शनिदेव
- राजस्थान में आज शाम से एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना, 17 फरवरी तक छाए रहेंगे बादल, मौसम विभाग ने विक्षोभ के कमज़ोर होने से बारिश की कम संभावना का जताया अंदेशा, तापमान में होगी बढ़ोतरी
खबरें आपके काम की
- राजस्थान के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक यू आर साहू ने संभाला पदभार
– राजस्थान पुलिस सेवा परिषद (आरपीएस एसोसिएशन) के चुनाव में प्रमोटी अफसरों का रहा बोलबाला, पुलिस अधीक्षक रामनिवास बिश्नोई बने अध्यक्ष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिल्पा चौधरी बनी महासचिव
– राजस्थान के करौली जिले में हिंडौन के पास मिले लौह अयस्क (आयरन ओर) के भंडार, स्टील और सीमेंट उद्योगों को होगा फायदा
राजस्थान के करौली जिले में आयरन ओर (अयस्क) के बड़े भंडार मिले हैं। करौली के हिंडौन के पास खोड़ा, डेडरोली टोडूपुरा और लीलोटी में आरंभिक संकेतों के अनुसार आयरन ओर के 840 टन से ज्यादा के भंडार हैं। यह करीब 1888 क्षेत्र में फैले हुए हैं। इसमें चुंबकीय प्रकृति के मैग्नेटाइट और हेमेटाइट दोनों प्रकार के आयरन ओर के संकेत मिले हैं। एक मोटे अनुमान के अनुसार यहां आयरन ओर के 840 मिलियन टन से अधिक भंडार हैं।
– कोटा जिले के रावतभाटा के पास कुशलगढ़ और जम्बूद्वीप का खेड़ा (कृपापुर) में प्राचीन लौह युगीन सभ्यता के अवशेष मिले
– राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के प्लेटिनम जुबली वर्ष के उपलक्ष में जोधपुर व जयपुर में रन फॉर लीगल मैराथन में शामिल हुए जज और वकील, जोधपुर में सीजे एमएम श्रीवास्तव ने भी की शिरकत
– 18 माह में विश्व बाजार में कच्चा तेल 40 डॉलर प्रति बैरल सस्ता, लेकिन नहीं घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, तेल कंपनियां कर रही आम जनता से जमकर मुनाफाखोरी, सरकार की चुप्पी
– केंद्र सरकार ने कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) के तहत न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए करने का प्रस्ताव किया खारिज
– मुंबई में आयोजित आउटबाउंड ट्रैवल मार्ट में राजस्थान पर्यटन को मिला सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और सजावट का अवार्ड
– अब राजस्थान रोडवेज की बसों में भी मिलेगा ऑर्डर पर भोजन, लोहागढ़ आगार से पायलट प्रोजेक्ट शुरू
– अलवर के तिजारा से 1974 से 1977 तक कम्युनिस्ट पार्टी से विधायक रहे रतिराम यादव के 96 साल की उम्र में निधन
– किसान आंदोलन के मद्देनजर, राजस्थान की पंजाब और हरियाणा से लगी सीमाएं सील, श्रीगंगानगर एसपी का आदेश, 13 फरवरी को सभी रास्ते रहेंगे बंद
– सुप्रीम कोर्ट का अहम आदेश, ट्रायल कोर्ट के निचली अदालत न कहा जाए
– गुजरात के द्वारका में सिग्नेचर ब्रिज तैयार, अब नाव से नहीं सड़क मार्ग से जाया जा सकेगा बेट द्वारका, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को करेंगे लोकार्पण
– अबू धाबी में भव्य हिन्दू मंदिर बन कर तैयार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को करेंगे उद्घाटन, 700 करोड़ की लागत से बना मंदिर
– अंडर 19 वर्ल्ड कप वनडे क्रिकेट के फाइनल में भारत को हराया ऑस्ट्रेलिया ने, 79 रन के बड़े अंतर से दी मात, भारत की सीनियर के बाद जूनियर टीम को भी मिली ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार
– अल नीनो हो रहा मंद, जून माह तक खत्म हो जाएगा अल नीनो का असर, इस बार अच्छे मानसून के आसार
- राजस्थान में सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों में कनिष्ठ सहायक के 3552 पदों पर भर्ती के लिए दी मंजूरी
– दिल्ली यूनिवर्सिटी में टेक्निकल असिस्टेंट समेत 36 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 17 फरवरी
– पीएनबी में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1025 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 25 फरवरी
[typography_font:14pt;” >
– आईडीबीआई में जूनियर असिस्टेंट के 500 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 26 फरवरी
Hindi News / Jaipur / राजस्थान में इस खनिज के मिले अपार भंडार, उद्योगों के साथ सरकार के भी होंगे वारे-न्यारे