यह भी पढ़ें :
डेंगू का रामबाण बकरी का दूध, अब नहीं मिलेगा जयपुर में कंपनी की ओर से कहा गया कि तीन महीने से करीब 48 करोड़ रुपए बकाया होने से यह परेशानी आई है। ऐसे में डीजल का टॉपअप नहीं हो पाया है। वहीं इस बारे में चिकित्सा विभाग (
Medical Department ) के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने भुगतान विवाद और एंबुलेंस के बंद होने से इनकार किया। जबकि कंपनी के झालाना स्थित 108 एंबुलेंस कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में एंबुलेंस जमा रहीं।
यह भी पढ़ें :
राजस्थान सचिवालय में मंत्री ने केबिन में बुलाकर आईएएस अफसर के मारा थप्पड़, कोर्ट ने किया तलब एंबुलेंस सेवा बाधित होने से 108 एंबुलेंस सेवा, 104 जननी सुरक्षा और और बेस एंबुलेंस सेवा के संचालन पर असर पड़ा है। एकीकृत एंबुलेंस सेवा राजस्थान में सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके एमआरआई राजस्थान सरकार के साथ मिलकर एंबुलेंस सेवा का संचालन कर रही है। प्रदेश में इस समय कुल 108 एंबुलेंस सेवा में 701, 104 जननी सुरक्षा में 587 और बेस एंबुलेंस सेवा में 189 एंबुलेंस सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।