scriptराजस्थान की भजनलाल सरकार के 100 दिन: 45% वादे पूरे, लिए कई बड़े फैसले | 100 days of Bhajanlal government: 45 promises fulfilled...many big decisions taken | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की भजनलाल सरकार के 100 दिन: 45% वादे पूरे, लिए कई बड़े फैसले

Bhajanlal government : राजस्थान में भजनलाल सरकार शपथ ग्रहण के साथ ही एक्टिव मोड में नजर आई। सरकार का दावा है कि 100 दिन में घोषणा पत्र के 45 प्रतिशत वादे पूरे किए जा चुके हैं।

जयपुरMar 24, 2024 / 11:13 am

Anil Prajapat

cm_bhajanlal_sharma-7.jpg
भवनेश गुप्ता

Bhajanlal government : जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार शपथ ग्रहण के साथ ही एक्टिव मोड में नजर आई। सरकार का दावा है कि 100 दिन में घोषणा पत्र के 45 प्रतिशत वादे पूरे किए जा चुके हैं। इस छोटे से कार्यकाल में कई बड़े फैसले लिए गए। पेपर लीक प्रकरण में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन कर पेपर लीक माफिया पर शिकंजा कसा और 65 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
वैट कम करके पेट्रोल- डीजल सस्ता कर महंगाई से राहत देने का काम किया। महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर देने से लेकर भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने के लिए सीबीआई को सरकार की अनुमति लेने की बाध्यता खत्म की। ईआरसीपी और यमुना जल समझौता का विवाद खत्म करने में सफलता मिली। ऊर्जा क्षेत्र में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की तरफ बड़े कदम बढ़ाए।
1. अपराधी : 15450 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।

2. अवैध खनन : 2643 मामले दर्ज किए. 12.62 करोड़ रुपए से अधिक राशि के 1 लाख 84 हजार मैट्रिक टन अवैध खनिज जब्त। 564 एफआईआर दर्ज कर 264 गिरफ्तारी हुई। अवैध बजरी खनन के 602 प्रकरण दर्ज कर 420 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
3. अवैध शराब : मामले दर्ज कर 2921 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। 2.40 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की गई है।

4. मादक पदार्थ : 239 मामले दर्ज कर 312 गिरफ्तार हुई। 57.51 करोड़ रुपए के मादक पदार्थ जब्त किए गए।
5. अवैध आग्नेयास्त्र : 239 मामले दर्ज कर 312 व्यक्त्तियों को गिरफ्तार किया गया। 306 अवैध आग्नेयास्त्र व 821 अवैध कारतूस जब्त किए।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में दिल दहला देने वाला हत्याकांड, होली पर बाइक सवार 5 लोगों को डंपर से कुचला, मौत

—भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो थाने की प्रथम सूचना रिपोर्ट ‘काइम एंड क्रिमीनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम पर वर्ष 2024 से ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की सुविधा शुरू।
—रोडवेज बसों में 60 से 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को 50 प्रतिशत की छूट।
—सड़क तंत्र मजबूत करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 5-5 करोड़ के काम।
—केयर्न वेदान्ता द्वारा सांचौर जिले में चितलवाना तहसील के ग्राम सैली में पहली बार गुढ़ा साउथ-7 कुएं से 240 बैरल प्रतिदिन की मात्रा में कच्चे तेल का उत्पादन शुरू किया गया।
—अल्प आय वर्ग, लघु सीमांत, बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के बच्चों के लिए सत्र 2024-25 से राजकीय महाविद्यालयों में राजकीय निधि कोष में लिया जाने वाला शुल्क माफ किया।
—खेल कोटे के अंतर्गत ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी छात्राओं को राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए 5 प्रतिशत बोनस अंक।
—सात सम्भाग मुख्यालयों जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर से अयोध्या तक बस सेवा का संचालन।
—चीनी और गुड़ पर मण्डी शुल्क को समाप्त किया गया।
—जयपुर में न्यूक्लियर पावर गैलेरी स्थापना के लिए नेहरू विज्ञान केन्द्र, मुम्बई से एमओयू।
—मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन आमियान 2.0 शुरू।
—विकसित भारत संकल्प यात्रा के माय भारत वॉलियेंटर्स रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर 14.68 लाख युवाओं का रजिस्ट्रेशन, जो भारत में सर्वाधिक है।
—राजस्थान आर्दभूमि प्राधिकरण का गठन।
—ई-मित्र के माध्यम से 25 से अधिक नई सेवा शुरू की गई। इसमें पीएम किसान ईकेवाईसी पीएनजी बिल भुगतान, पैन कार्ड में संशोधन, जीएसटी पंजीयन, ग्रामीण इलाकों में होम लोन, बीमा, गैस, शिक्षा आदि शामिल हैं।
—उदयपुर एयरपोर्ट के विकास एवं विस्तार के लिए अतिरिक्त 145 एकड़ भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को निःशुल्क आवंटित करने का निर्णय।
—एसएमएस अस्पताल, जयपुर में नवीन लॉन्डी कॉम्प्लेक्प्त का लोकार्पण।
—सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में मासिक पेंशन एक हजार से बढ़ाकर 1150 रुपए की गई।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की भजनलाल सरकार के 100 दिन: 45% वादे पूरे, लिए कई बड़े फैसले

ट्रेंडिंग वीडियो