राजस्थान में दिल दहला देने वाला हत्याकांड, होली पर बाइक सवार 5 लोगों को डंपर से कुचला, मौत
—भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो थाने की प्रथम सूचना रिपोर्ट ‘काइम एंड क्रिमीनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम पर वर्ष 2024 से ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की सुविधा शुरू।—रोडवेज बसों में 60 से 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को 50 प्रतिशत की छूट।
—सड़क तंत्र मजबूत करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 5-5 करोड़ के काम।
—केयर्न वेदान्ता द्वारा सांचौर जिले में चितलवाना तहसील के ग्राम सैली में पहली बार गुढ़ा साउथ-7 कुएं से 240 बैरल प्रतिदिन की मात्रा में कच्चे तेल का उत्पादन शुरू किया गया।
—अल्प आय वर्ग, लघु सीमांत, बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के बच्चों के लिए सत्र 2024-25 से राजकीय महाविद्यालयों में राजकीय निधि कोष में लिया जाने वाला शुल्क माफ किया।
—खेल कोटे के अंतर्गत ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी छात्राओं को राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए 5 प्रतिशत बोनस अंक।
—सात सम्भाग मुख्यालयों जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर से अयोध्या तक बस सेवा का संचालन।
—चीनी और गुड़ पर मण्डी शुल्क को समाप्त किया गया।
—जयपुर में न्यूक्लियर पावर गैलेरी स्थापना के लिए नेहरू विज्ञान केन्द्र, मुम्बई से एमओयू।
—मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन आमियान 2.0 शुरू।
—विकसित भारत संकल्प यात्रा के माय भारत वॉलियेंटर्स रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर 14.68 लाख युवाओं का रजिस्ट्रेशन, जो भारत में सर्वाधिक है।
—राजस्थान आर्दभूमि प्राधिकरण का गठन।
—ई-मित्र के माध्यम से 25 से अधिक नई सेवा शुरू की गई। इसमें पीएम किसान ईकेवाईसी पीएनजी बिल भुगतान, पैन कार्ड में संशोधन, जीएसटी पंजीयन, ग्रामीण इलाकों में होम लोन, बीमा, गैस, शिक्षा आदि शामिल हैं।
—उदयपुर एयरपोर्ट के विकास एवं विस्तार के लिए अतिरिक्त 145 एकड़ भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को निःशुल्क आवंटित करने का निर्णय।
—एसएमएस अस्पताल, जयपुर में नवीन लॉन्डी कॉम्प्लेक्प्त का लोकार्पण।
—सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में मासिक पेंशन एक हजार से बढ़ाकर 1150 रुपए की गई।