राजस्थान में खुलेंगे 10 नए मेडिकल कॉलेज
प्रदेश में 10 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। अलवर, बारां, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, जैसलमेर, करौली, नागौर, श्रीगंगानगर, सिरोही एवं बूंदी जिले में नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से सेन्ट्रल स्पोन्सर्ड स्कीम के तहत स्वीकृति प्राप्त हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के मुताबिक प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के लिए कुल स्वीकृत 325 करोड़ रुपए की राशि में से 60 प्रतिशत अर्थात 195 करोड़ रुपए की राशि भारत सरकार और 40 प्रतिशत अर्थात 130 करोड़ रुपए की राशि राज्य सरकार की ओर से वहन की जाएगी। इनके निर्माण हेतु कार्यवाही यथाशीघ्र प्रारम्भ कर दी जायेगी।
राज्य में हो जाएंगे 26 मेडिकल कॉलेज
डॉ. शर्मा ने बताया कि इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर कुल 1950 करोड़ रूपये केन्द्र एवं 1300 करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा वहन किये जायेंगे। इन 10 मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति के बाद प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 26 हो जाएगी।
आजादी के समय था सिर्फ एक
डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में आजादी के समय मात्र एक मेडिकल कॉलेज जयपुर में था। अब इनकी संख्या बढ़ाकर 14 की जा चुकी है। इन 14 मेडिकल कॉलेज के बाद सीकर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो रहा है एवं इसे अगले सत्र से प्रारंभ कर दिया जाएगा। धौलपुर में प्रदेश का 16 वां मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हैं।
राज्य में एमबीबीएस की 2600 सीटें
उन्होंने बताया कि इस समय जयपुर, बीकानेर, जोधपुर एवं कोटा के मेडिकल कॉलेज में 250-250 उदयपुर अजमेर एवं झालावाड़ में 200- 200 बाड़मेर में 100 तथा शेष छह मेडिकल कॉलेज में 150-150 सीटें हैं । इन्हें मिलाकर प्रदेश में कुल एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़कर 2600 हो गई है ।
Hindi News / Jaipur / राजस्थान में खुलेंगे 10 नए मेडिकल कॉलेज