scriptRajasthan Jobs: 10 लाख नौकरियों के लिए हो जाएं तैयार, मुख्यमंत्री भजनलाल ने कर दिया बड़ा एलान | 10 lakh youth will get employment in private and government sector in 5 years: CM Bhajan Lal Sharma | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Jobs: 10 लाख नौकरियों के लिए हो जाएं तैयार, मुख्यमंत्री भजनलाल ने कर दिया बड़ा एलान

Rajasthan Jobs News: सीएम भजनलाल शर्मा ने स्थानीय निकाय विभाग को सफाईकर्मियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।

जयपुरNov 05, 2024 / 10:13 am

Rakesh Mishra

CM Bhajan Lal Sharma
Rajasthan Jobs: सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पांच वर्षों में निजी क्षेत्र में 6 लाख एवं सरकारी क्षेत्र में 4 लाख सहित कुल 10 लाख रोजगार युवाओं को प्रदान करेगी। दिसंबर माह में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित होगा। सीएम मुख्यमंत्री कार्यालय पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दो रोजगार उत्सवों में 28 हजार 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिए जा चुके हैं। अब दिसंबर माह में प्रस्तावित तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में भी हजारों युवाओं को नियुक्तियां दी जाएगी। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने स्थानीय निकाय विभाग को सफाईकर्मियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। सरकार 48 हजार 593 चतुर्थ श्रेणी एवं
समकक्ष पदों और 3 हजार 170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करेगी।

मार्च 2025 की स्थिति में रिक्तियों के लिए निकालें भर्ती

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भर्तियों के संबंध में अभ्यर्थना मार्च 2025 की स्थिति में भिजवाएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा पदों पर भर्तियां हों और युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सकें।

जमीन आवंटन का काम तेज हो

सीएम ने परिवर्तित बजट 2024-25 की घोषणाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला स्तर पर लंबित विकास कार्यों के लिए कल€टर्स जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर जमीन आवंटन तेज गति से करवाएं। उन्होंने बड़ी परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Jobs: 10 लाख नौकरियों के लिए हो जाएं तैयार, मुख्यमंत्री भजनलाल ने कर दिया बड़ा एलान

ट्रेंडिंग वीडियो